सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jharkhand ›   International Yoga Day: Many people including Health Minister Dr. Irfan practiced yoga

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान सहित कई लोगों ने किया योगाभ्यास, PM का लाइव संबोधन भी देखा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची Published by: शबाहत हुसैन Updated Sat, 21 Jun 2025 07:00 PM IST
सार

Jharkhand: कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में महागठबंधन सरकार ‘स्वस्थ और समृद्ध झारखंड’ का सपना देख रही है। इस दिशा में योग एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।

विज्ञापन
International Yoga Day: Many people including Health Minister Dr. Irfan practiced yoga
योगा करते स्वास्थ्य मंत्री - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शनिवार को राजधानी रांची सहित झारखंड के विभिन्न जिलों में पूरे उत्साह और उल्लास के साथ योगाभ्यास किया गया। इस मौके पर स्कूली बच्चों, स्वास्थ्यकर्मियों और आम लोगों की बड़ी भागीदारी देखी गई।

राजधानी रांची के बिरसा मुंडा स्मृति पार्क में राज्य सरकार द्वारा योग दिवस को राजकीय कार्यक्रम के रूप में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी, रांची विधायक व पूर्व मंत्री सीपी सिंह, अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सहित कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि शामिल हुए।

विज्ञापन
विज्ञापन

कार्यक्रम का आयोजन झारखंड सरकार के आयुष विभाग द्वारा किया गया था। योग प्रशिक्षक डॉ. अर्चना कुमारी ने प्रतिभागियों को योग के विभिन्न आसनों का अभ्यास कराया। इस दौरान बड़ी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन और योग सत्र का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया।

स्वस्थ झारखंड का सपना योग से होगा साकार: डॉ. इरफान अंसारी
कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में महागठबंधन सरकार ‘स्वस्थ और समृद्ध झारखंड’ का सपना देख रही है। इस दिशा में योग एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। उन्होंने कहा कि नियमित योग से न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक स्वास्थ्य भी बेहतर होता है। मंच से उन्होंने भाजपा विधायक सीपी सिंह को भी रोजाना योग करने की सलाह दी।

बाबा रामदेव और पीएम मोदी ने दी योग को नई पहचान: सीपी सिंह
विधायक सीपी सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि योग भारत की प्राचीन परंपरा है, लेकिन इसे जन-जन तक पहुंचाने का श्रेय योगगुरु बाबा रामदेव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है। उन्होंने कहा कि आज योग ट्रेन, बस, ऑफिस और घर तक में लोगों की दिनचर्या का हिस्सा बन चुका है। उन्होंने कहा कि योग से न केवल शरीर में ऊर्जा का संचार होता है, बल्कि यह तनावमुक्त जीवन जीने में भी मदद करता है। "योग भगाए रोग" और "हेल्थ इज वेल्थ" जैसे कथनों को उद्धृत करते हुए उन्होंने लोगों से अपील की कि वे योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करें।

पढ़ें:  मैथिली भाषा को नियोजन नीति में शामिल करने की मांग, मंत्री दीपिका पांडेय सिंह को सौंपा गया ज्ञापन

बारिश में भी नहीं डिगा उत्साह
कार्यक्रम के दौरान मौसम ने थोड़ी बाधा जरूर डाली। जैसे ही योगाभ्यास शुरू हुआ, हल्की बारिश होने लगी, लेकिन प्रतिभागियों का उत्साह बरकरार रहा। स्वास्थ्य मंत्री, विधायक, अधिकारी और आम नागरिक बारिश में भी डटे रहे। योग प्रशिक्षक डॉ. अर्चना कुमारी ने बताया कि तेज बारिश के कारण सभी आसनों का अभ्यास संभव नहीं हो सका, इसलिए सीमित आसनों के साथ सत्र समाप्त किया गया।

योग से होता है तन-मन स्वस्थ
कार्यक्रम में शामिल कुछ महिलाओं ने कहा कि नियमित योग करने से तन-मन दोनों स्वस्थ रहते हैं और मोटापा भी नियंत्रित रहता है। आज की व्यस्त जीवनशैली में जहां समय की कमी है, वहां योग न केवल शरीर को स्वस्थ रखने का उपाय है बल्कि मानसिक संतुलन बनाए रखने में भी मदद करता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed