{"_id":"68e36c39a691c151c205835c","slug":"jharkhand-acb-arrests-vijay-pratap-singh-in-khasmahal-land-scam-2025-10-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jharkhand: खासमहल जमीन घोटाले में एसीबी ने विजय प्रताप सिंह को किया गिरफ्तार, अब तक की तीसरी गिरफ्तारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jharkhand: खासमहल जमीन घोटाले में एसीबी ने विजय प्रताप सिंह को किया गिरफ्तार, अब तक की तीसरी गिरफ्तारी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Mon, 06 Oct 2025 12:44 PM IST
सार
Jharkhand: एसीबी अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही अन्य संलिप्त अधिकारियों और बिचौलियों पर भी शिकंजा कसने की संभावना है।
विज्ञापन
एसीबी की कार्रवाई
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राजधानी रांची के चर्चित खासमहल जमीन घोटाले में भ्रष्टाचार निवारण ब्यूरो (एसीबी) ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए विजय प्रताप सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। यह इस मामले में अब तक की तीसरी गिरफ्तारी है। एसीबी की टीम ने सोमवार को उन्हें पूछताछ के बाद हिरासत में लिया।
सूत्रों के अनुसार, विजय प्रताप सिंह पर आरोप है कि उन्होंने अपने पद और प्रभाव का दुरुपयोग करते हुए खासमहल की कीमती जमीनों की बंदोबस्ती और ट्रांसफर में भारी अनियमितताएं कीं। जांच में यह भी सामने आया है कि दस्तावेजों में हेरफेर कर सरकारी जमीन को निजी व्यक्तियों के नाम पर ट्रांसफर कराया गया, जिससे सरकारी खजाने को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ।
पढ़ें: कैमूर में BJP विधायक ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा, किसानों को मुआवजा दिलाने का दिया आश्वासन
एसीबी अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही अन्य संलिप्त अधिकारियों और बिचौलियों पर भी शिकंजा कसने की संभावना है। गौरतलब है कि खासमहल जमीन घोटाले की जांच पिछले कई महीनों से जारी है। इस दौरान एसीबी ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए हैं और राजस्व विभाग सहित कई सरकारी अधिकारियों से पूछताछ भी की गई है। इससे पहले दो अन्य व्यक्तियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिनसे पूछताछ में कई अहम जानकारियाँ सामने आई थीं। एसीबी सूत्रों का कहना है कि घोटाले में और भी कई नाम शामिल हो सकते हैं, जिनकी भूमिका की जांच की जा रही है। वहीं, इस कार्रवाई के बाद प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मचा हुआ है।
सूत्रों के अनुसार, विजय प्रताप सिंह पर आरोप है कि उन्होंने अपने पद और प्रभाव का दुरुपयोग करते हुए खासमहल की कीमती जमीनों की बंदोबस्ती और ट्रांसफर में भारी अनियमितताएं कीं। जांच में यह भी सामने आया है कि दस्तावेजों में हेरफेर कर सरकारी जमीन को निजी व्यक्तियों के नाम पर ट्रांसफर कराया गया, जिससे सरकारी खजाने को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढ़ें: कैमूर में BJP विधायक ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा, किसानों को मुआवजा दिलाने का दिया आश्वासन
एसीबी अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही अन्य संलिप्त अधिकारियों और बिचौलियों पर भी शिकंजा कसने की संभावना है। गौरतलब है कि खासमहल जमीन घोटाले की जांच पिछले कई महीनों से जारी है। इस दौरान एसीबी ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए हैं और राजस्व विभाग सहित कई सरकारी अधिकारियों से पूछताछ भी की गई है। इससे पहले दो अन्य व्यक्तियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिनसे पूछताछ में कई अहम जानकारियाँ सामने आई थीं। एसीबी सूत्रों का कहना है कि घोटाले में और भी कई नाम शामिल हो सकते हैं, जिनकी भूमिका की जांच की जा रही है। वहीं, इस कार्रवाई के बाद प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मचा हुआ है।