Jharkhand Accident: दो तेज रफ्तार मोटरसाइकिलों की आमने-सामने भिड़ंत, तीन लोगों की मौत; पुलिस पहुंची
Jharkhand: घटना की सूचना मिलते ही शीला पिकेट प्रभारी राहुल दुबे दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को हजारीबाग सदर अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

विस्तार
चतरा जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र के शीला पिकेट अंतर्गत तलशा स्कूल के पास शनिवार को भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। दो तेज रफ्तार मोटरसाइकिलों की आमने-सामने भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइकें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं और सवार बुरी तरह घायल हो गए।

सूचना मिलते ही शीला पिकेट प्रभारी राहुल दुबे दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को हजारीबाग सदर अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
पढे़ं: करंट लगने से 10वीं के छात्र की मौत, गांव में मातम; गहरे सदमे में सहपाठी
मृतकों में से एक की पहचान वीरेंद्र गंझू उर्फ बिल्ला (निवासी-गोवा खुर्द, सिमरिया) के रूप में हुई है। वह बस में कंडक्टर का काम करता था और परिवार का इकलौता सहारा था। अन्य दो मृतकों की शिनाख्त अब तक नहीं हो सकी है। पुलिस ने दोनों शवों को सदर अस्पताल के शीतगृह में सुरक्षित रखवाया है और उनके परिजनों की तलाश में जुटी है।
वीरेंद्र गंझू की मौत की खबर मिलते ही गोवा खुर्द गांव में मातम छा गया। परिजनों और ग्रामीणों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने बताया कि बिल्ला मेहनती और मिलनसार स्वभाव का युवक था। उसकी असमय मौत से पूरे गांव में शोक की लहर है। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।