{"_id":"63c014ba1c5c2d173d7761ae","slug":"jharkhand-chaibasa-two-cobra-jawans-crpf-injured-in-ied-blast-during-an-anti-naxal-operation-police","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jharkhand: आईईडी विस्फोट में तीन सीआरपीएफ जवान घायल, नक्सल विरोधी अभियान के दौरान धमाका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jharkhand: आईईडी विस्फोट में तीन सीआरपीएफ जवान घायल, नक्सल विरोधी अभियान के दौरान धमाका
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची
Published by: अभिषेक दीक्षित
Updated Thu, 12 Jan 2023 10:22 PM IST
सार
घटना झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले की है। पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि घटना टोंटो पुलिस थाना क्षेत्र के तुंबहका जंगल में दोपहर में हुई, जब बुधवार को इसी तरह के एक विस्फोट के बाद नक्सल विरोधी अभियान जारी था।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
झारखंड के चाईबासा में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान आईईडी विस्फोट में कोबरा बटालियन के तीन सीआरपीएफ जवान घायल हो गए। उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची लाया गया है। वे खतरे से बाहर हैं। झारखंड पुलिस की ओर से यह जानकारी दी गई है।
घटना झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले की है। पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि घटना टोंटो पुलिस थाना क्षेत्र के तुंबहका जंगल में दोपहर में हुई, जब बुधवार को इसी तरह के एक विस्फोट के बाद नक्सल विरोधी अभियान जारी था। बुधवार को हुए विस्फोट में सीआरपीएफ की कोबरा इकाई के छह कमांडो घायल हो गए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि आज हुए धमाके बाद तीन घायल कमांडो को रांची के एक अस्पताल में ले जाया गया। उनकी हालत स्थिर है। पुलिस ने बताया कि बड़ी संख्या में नक्सलियों के एकत्र होने की गोपनीय सूचना पर बुधवार को जंगल में तलाशी अभियान शुरू किया गया था। पुलिस ने कहा कि जल्द ही सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। माओवादियों ने एक आईईडी विस्फोट किया था, जिसमें छह कमांडो घायल हो गए थे।