Jharkhand: चतरा में माओवादी गुटों की आपसी भिड़ंत, दो की गोली मारकर हत्या; इलाके में मची सनसनी
Jharkhand: झारखंड के चतरा जिले में टीएसपीसी के दो गुटों की आपसी फायरिंग में दो नक्सली मारे गए और दो घायल हुए हैं। घायलों को रिम्स भेजा गया।
विस्तार
झारखंड के चतरा जिले में माओवादियों के एक अलग गुट के दो सदस्यों की आपसी संघर्ष में गोली मारकर हत्या कर दी गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
यह घटना रविवार रात कुंदा थाना क्षेत्र के जेंद्र गांव में हुई, जहां प्रतिबंधित तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति समिति (टीएसपीसी) के दो गुटों के बीच किसी मुद्दे को लेकर टकराव हो गया, एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया। चतरा के पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल ने कहा कि आपसी विवाद के कारण हुई झड़प में दो नक्सलियों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए।
पढ़ें: सरकारी जमीन का म्यूटेशन भू-माफिया के नाम; दाखिल-खारिज का खेल करने वाले CO निलंबित
मृतकों की पहचान देवेंद्र गंझू (40) के रूप में हुई है, जो 30 आपराधिक मामलों में वांछित था, और चूड़ामन गंझू (35) के रूप में हुई है। वहीं, एनआईए के एक मामले में आरोपी श्याम भोकता (30) और उसका साला ब्रह्मदेव भोकता (25) उर्फ गोपाल गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों घायलों को इलाज के लिए रांची स्थित राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) भेजा गया है और उनकी हालत खतरे से बाहर है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है।