सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jharkhand ›   Jharkhand High Court disposes of petition related to Dhanbad judge Uttam Anand murder

Jharkhand: धनबाद के जज की हत्या संबंधी याचिका का निपटारा, CBI ने हाईकोर्ट को बताया- दो आरोपियों को हुई उम्रकैद

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची Published by: दीपक कुमार शर्मा Updated Tue, 22 Oct 2024 12:26 AM IST
सार

हाईकोर्ट को सीबीआई ने बताया कि जांच पूरी हो गई है। आरोपी राहुल वर्मा और लक्ष्मण वर्मा के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी गई है। दोनों आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। सीबीआई ने न्यायालय को यह भी बताया कि जांच में किसी भी साजिश का कोई संकेत नहीं मिला है। आगे जांच की आवश्यकता नहीं है।

विज्ञापन
Jharkhand High Court disposes of petition related to Dhanbad judge Uttam Anand murder
झारखंड हाईकोर्ट - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

झारखंड हाईकोर्ट ने स्वत संज्ञान ली गई याचिका का सोमवार को निपटारा कर दिया, जिसमें धनबाद के न्यायाधीश उत्तम आनंद की हत्या की जांच की मांग की गई थी। न्यायालय को सीबीआई ने बताया कि जांच पूरी हो गई है। आरोपी राहुल वर्मा और लक्ष्मण वर्मा के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी गई है। दोनों आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। सीबीआई ने न्यायालय को यह भी बताया कि जांच में किसी भी साजिश का कोई संकेत नहीं मिला है। आगे जांच की आवश्यकता नहीं है।



मुख्य न्यायाधीश एमएस रामचंद्र राव और न्यायाधीश दीपक रोशन की खंडपीठ ने सीबीआई की दलील को स्वीकार करते हुए कहा कि जांच सभी पहलुओं से पूरी हो गई है। किसी गहरी साजिश का कोई तत्व सामने नहीं आया है, इसलिए याचिका का निपटारा किया जाना चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन


न्यायाधीश उत्तम आनंद की 28 जुलाई 2021 को धनबाद में हत्या हुई थी। वे सुबह 5 बजे रणधीर वर्मा चौक के पास टहल रहे थे, तभी एक ऑटो-रिक्शा ने उन्हें टक्कर मार दी, जिसमें ड्राइवर के साथ सामने एक यात्री बैठा था। सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि ऑटो-रिक्शा के पीछे एक मोटरसाइकिल सवार चल रहा था, जिसने न्यायाधीश को जमीन पर गिरते देखा, लेकिन उसने मदद नहीं की। बाद में न्यायाधीश उत्तम आनंद को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। 

इस घटना के 12 घंटे बाद एफआईआर दर्ज की गई थी। पुलिस ने तत्कालीन खंडपीठ को बताया था कि अन्य सीसीटीवी फुटेज से भी सबूत इकट्ठा किए गए हैं और ऑटो-रिक्शा जब्त कर लिया गया है। अगस्त 2021 में मामला सीबीआई को सौंप दिया गया था, जिसने दो आरोपियों राहुल वर्मा और लक्ष्मण वर्मा को गिरफ्तार किया था, जिन्हें अब दोषी ठहराया गया है और उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। 

संबंधित वीडियो
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed