सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jharkhand ›   Jharkhand High Court upheld the death sentence of the accused who killed four people

Jharkhand: चार लोगों की हत्या करने वाले आरोपी की फांसी की सजा बरकरार, क्राइम थ्रिलर देखने के बाद किया था कांड

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जमशेदपुर Published by: शबाहत हुसैन Updated Mon, 28 Apr 2025 10:00 PM IST
विज्ञापन
सार

Jharkhand: विशेष लोक अभियोजक विनीति कुमार वशिष्ठ ने बताया कि दीपक ने दो ओटीटी क्राइम थ्रिलर देखकर हत्या करने की योजना बनाई थी और हथौड़े से वार कर सबकी जान ली।

Jharkhand High Court upheld the death sentence of the accused who killed four people
झारखंड हाईकोर्ट - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

झारखंड हाईकोर्ट ने सोमवार को एक ऐसे व्यक्ति की फांसी की सजा को बरकरार रखा, जिसने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर क्राइम थ्रिलर देखने के बाद प्रेरित होकर अपनी पत्नी और दो बेटियों समेत चार लोगों की हत्या कर दी थी। जस्टिस रोंगोन मुखोपाध्याय और अरुण कुमार राय की खंडपीठ ने इसे भयावह मामला करार देते हुए फास्ट ट्रैक कोर्ट, जमशेदपुर के विशेष न्यायाधीश द्वारा 1 अप्रैल, 2023 को सुनाई गई फांसी की सजा को सही ठहराया।

loader
Trending Videos

बता दें कि आरोपी दीपक कुमार जमशेदपुर का रहने वाला था और एक निजी कंपनी में काम करता था। उसकी पत्नी का नाम वीणा देवी था और उनकी दो नाबालिग बेटियां थीं। विशेष लोक अभियोजक विनीति कुमार वशिष्ठ ने बताया कि दीपक ने दो ओटीटी क्राइम थ्रिलर देखकर हत्या करने की योजना बनाई थी और हथौड़े से वार कर सबकी जान ली। 12 अप्रैल, 2021 को दीपक ने पहले सो रही अपनी पत्नी को हथौड़े से मारकर हत्या कर दी। फिर वह अपनी बेटियों के कमरे में गया, उन्हें भी हथौड़े से मारा और तकिये से दबाकर उनका दम घोट दिया।

विज्ञापन
विज्ञापन

तीनों की हत्या के बाद दीपक अपने बिजनेस पार्टनर रोशन का इंतजार कर रहा था, जिसे उसने लंच पर बुलाया था। वह रोशन की भी हत्या करना चाहता था, क्योंकि दोनों के बीच कारोबारी विवाद था। लेकिन इसी बीच दीपक की छोटी बेटी की ट्यूशन टीचर घर पढ़ाने आई। घर में शव देखकर उसने शोर मचाया, तो दीपक ने उसकी भी गला घोंटकर हत्या कर दी और उसके साथ दुष्कर्म भी किया।


पढ़ें: नाइजर में अपहृत पांच प्रवासी मजदूरों की वापसी के लिए सोरेन सरकार सक्रिय, विदेश मंत्रालय भेजा ईमेल

बाद में जब रोशन अपनी पत्नी और भाई के साथ दीपक के घर पहुंचा, तो दीपक ने दोनों पुरुषों पर हथौड़े से हमला किया, लेकिन वह काबू में आ गया। रोशन की पत्नी किसी तरह भागकर बाहर गई और मदद के लिए चिल्लाई। इसी दौरान दीपक मौके से फरार हो गया। जांच में पता चला कि दीपक ने पत्नी के गहने बेच दिए थे। गहनों की बिक्री के बाद उसने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स भी डिलीट कर दिए और बाइक से भाग निकला। दीपक के खिलाफ उसके साले ने केस दर्ज कराया था। पुलिस ने उसकी बैंक ट्रांजैक्शन ट्रेस कर उसे धनबाद से गिरफ्तार किया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed