{"_id":"68175cb87adb057ebd095f9c","slug":"jharkhand-news-big-change-in-the-timing-of-jasidih-pune-express-know-the-latest-update-here-2025-05-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Train Status: जसीडीह-पुणे एक्सप्रेस के समय में हुआ बड़ा बदलाव, जानें ताजा अपडेट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Train Status: जसीडीह-पुणे एक्सप्रेस के समय में हुआ बड़ा बदलाव, जानें ताजा अपडेट
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हाजीपुर
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Sun, 04 May 2025 05:56 PM IST
विज्ञापन
सार
Bihar News: रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर है। जसीडीह और पुणे के मध्य चलायी जा रही गाड़ी संख्या 11428 जसीडीह-पुणे एक्सप्रेस के ठहराव समय में बदलाव किया गया है। इस बात की जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने दी है ।

ट्रेन के समय में हुआ बदलाव
- फोटो : AI Generated

Trending Videos
विस्तार
रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर है। जसीडीह और पुणे के मध्य चलायी जा रही गाड़ी संख्या 11428 जसीडीह-पुणे एक्सप्रेस के ठहराव समय में बदलाव किया गया है। इस बात की जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने दी है ।
विज्ञापन
Trending Videos
जानें क्या हुआ बदलाव
जसीडीह और पुणे के मध्य चलायी जा रही गाड़ी संख्या 11428 जसीडीह-पुणे एक्सप्रेस का जसीडीह और नवादा के मध्य तकनीकी कारणों से दिनांक 11.05.2025 से ठहराव समय में संशोधन किया जा रहा है । 11 मई, 2025 से गाड़ी संख्या 11428 जसीडीह-पुणे एक्सप्रेस जसीडीह से 20:30 बजे के बजाए संशोधित समयानुसार 21:45 बजे खुलेगी और 22: 45 बजे झाझा, 23:30 बजे किउल रूकते हुए 00.33 बजे नवादा पहुंचेगी । गया और पुणे के मध्य समय एवं ठहराव पूर्ववत रहेगा ।
विज्ञापन
विज्ञापन