{"_id":"6898be7f26ed4074c80aed25","slug":"jharkhand-news-security-forces-recovered-and-destroyed-5-kg-ied-in-saranda-forest-2025-08-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jharkhand News: सारंडा जंगल में सुरक्षाबलों ने नाकाम की उग्रवादियों की साजिश, पांच किलो का IED बम किया नष्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jharkhand News: सारंडा जंगल में सुरक्षाबलों ने नाकाम की उग्रवादियों की साजिश, पांच किलो का IED बम किया नष्ट
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची
Published by: अर्पित याज्ञनिक
Updated Sun, 10 Aug 2025 09:17 PM IST
विज्ञापन
सार
बम निरोधक दस्ते ने मौके पर ही इसे सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया। यह आईईडी सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की योजना के तहत लगाया गया था। पुलिस ने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

बरामद किया गया IED बम।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
झारखंड के चाईबासा जिले के जराईकेला थाना अंतर्गत सारंडा जंगली-पहाड़ी क्षेत्र में रविवार को सुरक्षा बलों ने IED बरामद किया। नक्सलियों द्वारा लगाए गए पांच किलो वजनी IED बरामद को सुरक्षाबलों ने मौके पर ही नष्ट कर दिया।

Trending Videos
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) संगठन के उग्रवादियों ने क्षेत्र में गोला-बारूद छुपा रखा है, ताकि सुरक्षा बलों के खिलाफ अभियान रोकने और उन्हें निशाना बनाने की योजना को अंजाम दिया जा सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- दो मंजिला इमारत से युवती ने छलांग लगाकर दी जान, क्या है आत्महत्या की वजह? जांच जारी
सूचना के बाद चाईबासा पुलिस और कोबरा 209 बटालियन का संयुक्त अभियान दल गठित किया गया। संयुक्त दल ने जंगली और पहाड़ी इलाकों में सर्च अभियान शुरू किया। इसी क्रम में रविवार 10 अगस्त को सारंडा में एक आईईडी बरामद हुआ। जिसे बम निरोधक दस्ते की मदद से सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय किया गया। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में आगे की कार्रवाई जारी है। इस अभियान में चाईबासा पुलिस और कोबरा 209 बटालियन के जवान शामिल थे।