{"_id":"682566ba8e923d895d05e50a","slug":"jharkhand-news-vandalism-in-morabadi-market-late-night-huge-anger-among-shopkeepers-2025-05-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jharkhand News: मोरहाबादी बाजार में देर रात तोड़फोड़, दुकानदारों में भारी आक्रोश, सरकार से उठाई ये मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jharkhand News: मोरहाबादी बाजार में देर रात तोड़फोड़, दुकानदारों में भारी आक्रोश, सरकार से उठाई ये मांग
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Thu, 15 May 2025 09:46 AM IST
विज्ञापन
दुकानदारों में भारी आक्रोश
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
रांची के मोरहाबादी में सब्जी बाजार खासकर बुधवार और शनिवार को बहुत होता है, लेकिन बाकी दिनों में भी दुकानदार अपनी दुकान लगाते हैं। बुधवार की देर रात लगभग 12 बजे नगर निगम और प्रशासन की टीम सब्जी बाजार की दुकानों को हटाने और नुकसान पहुंचाने आई। इस पुलिसिया कार्रवाई से दुकानदार बहुत नाराज हैं।
आज सुबह से ही दुकानदारों ने मोरहाबादी बाजार की सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर कुमार रौशन ने कहा कि गरीब दुकानदारों की आजीविका पर हमला किया गया है। वह भी देर रात जब सब लोग घर में थे, तभी पुलिस और नगर निगम की टीम आकर दुकानों को तोड़ा। यह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
एक महिला दुकानदार ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री लोन देकर स्वरोजगार बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन यहां गरीब दुकानदारों पर बिना वजह कार्रवाई हो रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन सिर्फ छोटे और गरीब दुकानदारों पर हमला करता है, जबकि बड़े व्यापारी परेशान नहीं होते। नाराज दुकानदारों ने पुलिस से कहा कि उनका नुकसान पूरा किया जाए, और अगर ऐसी कार्रवाई आगे हुई तो वे अपनी जान देने तक के लिए मजबूर हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर BJP ने निकाली तिरंगा यात्रा, भारतीय सेना का आभार प्रकट किया
'गरीब दुकानदारों को परेशान न किया जाए'
मोरहाबादी के फल विक्रेता विजय मेहता ने पुलिस की कार्रवाई पर राज्य सरकार से कहा कि हम अपनी रोजी-रोटी के लिए छोटी-छोटी दुकान लगाते हैं। अगर हमारी दुकानें तोड़ी गईं, तो घर चलाना बहुत मुश्किल हो जाएगा। हम कई सालों से यहां दुकान चलाते आ रहे हैं, इसलिए अब ऐसी कार्रवाई सही नहीं है।
आज सुबह से ही दुकानदारों ने मोरहाबादी बाजार की सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर कुमार रौशन ने कहा कि गरीब दुकानदारों की आजीविका पर हमला किया गया है। वह भी देर रात जब सब लोग घर में थे, तभी पुलिस और नगर निगम की टीम आकर दुकानों को तोड़ा। यह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
एक महिला दुकानदार ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री लोन देकर स्वरोजगार बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन यहां गरीब दुकानदारों पर बिना वजह कार्रवाई हो रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन सिर्फ छोटे और गरीब दुकानदारों पर हमला करता है, जबकि बड़े व्यापारी परेशान नहीं होते। नाराज दुकानदारों ने पुलिस से कहा कि उनका नुकसान पूरा किया जाए, और अगर ऐसी कार्रवाई आगे हुई तो वे अपनी जान देने तक के लिए मजबूर हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर BJP ने निकाली तिरंगा यात्रा, भारतीय सेना का आभार प्रकट किया
'गरीब दुकानदारों को परेशान न किया जाए'
मोरहाबादी के फल विक्रेता विजय मेहता ने पुलिस की कार्रवाई पर राज्य सरकार से कहा कि हम अपनी रोजी-रोटी के लिए छोटी-छोटी दुकान लगाते हैं। अगर हमारी दुकानें तोड़ी गईं, तो घर चलाना बहुत मुश्किल हो जाएगा। हम कई सालों से यहां दुकान चलाते आ रहे हैं, इसलिए अब ऐसी कार्रवाई सही नहीं है।