Jharkhand: अजरबैजान से रांची लाया गया कुख्यात गैंगस्टर मयंक सिंह, रामगढ़ की अदालत में पेश करेगी एटीएस
झारखंड एटीएस की टीम कुख्यात गैंगस्टर मयंक सिंह उर्फ सुनील मीणा को प्रत्यर्पण की औपचारिकताएं पूरी करने के बाद अजरबैजान से रांची लेकर आई है। एटीएस उसे आज रामगढ़ की अदालत में पेश करेगी और रिमांड पर लेगी।

विस्तार
झारखंड का कुख्यात अपराधी मयंक सिंह उर्फ़ सुनील सिंह मीणा शनिवार को अजरबैजान से प्रत्यर्पित होकर रांची लाया गया। एटीएस की टीम उसे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट लेकर पहुंची, जहां सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए थे। एयरपोर्ट से उसे बख्तरबंद गाड़ी में एटीएस मुख्यालय ले जाया गया, जहां प्रारंभिक पूछताछ के बाद उसे रामगढ़ ले जाया जाएगा।

एटीएस अधिकारियों के मुताबिक, मयंक सिंह पर रामगढ़ के पतरातू थाना क्षेत्र में दर्ज कांड संख्या 175/22 में आरोप पत्र दाखिल किया गया था। इसी मामले के आधार पर बाकू अपराध न्यायालय में मुकदमा चला और 27 जनवरी 2025 को अजरबैजान की अदालत ने उसके भारत प्रत्यर्पण को मंज़ूरी दी। सभी कानूनी औपचारिकताओं के बाद एटीएस की टीम उसे भारत लाई।
पढ़ें: अजरबैजान से रांची लाया गया कुख्यात गैंगस्टर मयंक सिंह, रामगढ़ की अदालत में पेश करेगी एटीएस
मयंक सिंह पर रंगदारी, लेवी वसूली, आर्म्स एक्ट उल्लंघन, हत्या के प्रयास समेत 50 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह लॉरेंस बिश्नोई गिरोह और मारे गए अपराधी अमन साहू के गैंग से भी जुड़ा रहा है। अब उसे अदालत में पेश किया जाएगा, जहां पुलिस उसकी रिमांड की मांग करेगी। झारखंड पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश में थी और उसका प्रत्यर्पण एजेंसियों के लिए एक बड़ी सफलता माना जा रहा है।