Jharkhand News: हाईकोर्ट के आदेश पर रिम्स शासी परिषद की बैठक, 16 एजेंडों पर चर्चा; अगली मीटिंग 9 अक्टूबर को
Jharkhand High Court: झारखंड हाईकोर्ट के आदेश के बाद राजेंद्र मेडिकल कॉलेज (रिम्स) में शासी परिषद की 61वीं बैठक आयोजित हुई। बैठक में अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार, वेंटिलेटर और अन्य आधुनिक मशीनों की खरीदारी तथा मरीजों को बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराने पर चर्चा हुई।

विस्तार
रांंची में लंबे समय के बाद झारखंड हाईकोर्ट के आदेश पर शनिवार को राजेंद्र मेडिकल कॉलेज (रिम्स) में शासी परिषद की 61वीं बैठक हुई। बैठक में ऑब्ज़र्वर के रूप में हाईकोर्ट के न्यायाधीश ए.के. सहाय भी उपस्थित थे। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री व स्थानीय सांसद संजय सेठ, स्थानीय विधायक सुरेश बैठा, रिम्स निदेशक डॉ. राजकुमार और अन्य सदस्य शामिल हुए। बैठक में कुल 16 एजेंडों पर चर्चा हुई। मुख्य रूप से रिम्स की व्यवस्था में सुधार और मरीजों को दवाई एवं अन्य जांच सुविधाओं की सुगमता पर विशेष जोर दिया गया।

जांच केंद्रों की व्यवस्था में सुधार लाने पर भी चर्चा हुई
बैठक में यह भी चर्चा हुई कि रिम्स में 156 वेंटिलेटर मशीनों में से केवल 125 ही काम कर रही हैं। इसमें 100 और वेंटिलेटर मशीनें खरीदने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा एमआरआई मशीन सहित कई अत्याधुनिक उपकरणों की खरीदारी पर भी सहमति बनी। मशीनों के रख-रखाव और जांच केंद्रों की व्यवस्था में सुधार लाने पर भी चर्चा हुई। रिम्स के कुछ डॉक्टरों पर निजी प्रैक्टिस करने का आरोप भी लगा, जिस पर कहा गया कि ऐसे डॉक्टरों को पहले नोटिस जारी किया जाएगा। कई वार्डों में जगह की कमी को दूर करने पर भी चर्चा हुई।
बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि रिम्स की व्यवस्था में सुधार लाना उनकी प्राथमिकता है। रिम्स किसी राजनीतिक केंद्र के रूप में नहीं है। यहां जो भी कमियां हैं, उन्हें दूर किया जाएगा। हेमंत सोरेन सरकार राज्य की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।रिम्स निदेशक के साथ तालमेल के सवाल पर मंत्री ने कहा कि निदेशक से उनकी कोई लड़ाई नहीं है। दोनों का एक ही लक्ष्य है-रिम्स की व्यवस्था में सुधार लाना।
ये भी पढ़ें- Bihar News: बोधगया पहुंची भाजपा सांसद बांसुरी, विपक्ष पर साधा निशाना; कहा- NDA के आने से जंगलराज का अंत हुआ
निर्णयों की रिपोर्ट हाईकोर्ट के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री और स्थानीय सांसद संजय सेठ ने कहा कि झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स की कुव्यवस्था को ठीक करना उनकी जिम्मेदारी है। बैठक में लिए गए निर्णयों की रिपोर्ट हाईकोर्ट के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी। अगली बैठक 9 अक्टूबर को होगी। स्थानीय विधायक सुरेश बैठा ने कहा कि बैठक में कई एजेंडों पर चर्चा हुई और यहां की व्यवस्था में सुधार किया जाएगा। रिम्स निदेशक डॉ. राजकुमार ने बताया कि बैठक बहुत सकारात्मक रही और सभी कमियों को सामने रखा गया। आने वाले समय में यहां सुधार की प्रक्रिया और स्पष्ट रूप से दिखाई देगी।
ये भी पढ़ें- Bihar: बोधगया पहुंचे पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, बोले-संतों का अपमान करना मूर्खता, ऐसी चीजों से बचना चाहिए