{"_id":"646f28eda8e829f27706d8d2","slug":"man-killed-wife-injured-in-ied-explosion-in-jharkhand-2023-05-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"झारखंड: चाईबासा में जंगल में फिर आईईडी विस्फोट, एक व्यक्ति की मौत- एक घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
झारखंड: चाईबासा में जंगल में फिर आईईडी विस्फोट, एक व्यक्ति की मौत- एक घायल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची
Published by: निर्मल कांत
Updated Thu, 25 May 2023 02:53 PM IST
सार
पुलिस अधीक्षक (एसपी) आशुतोष शेखर ने बताया कि मृतक की पहचान लुइया गांव निवासी कांडे लगुरी (50 वर्षीय) के रूप में हुई है। लगुरी बुधवार को अपनी पत्नी के साथ केंदू पत्ता लेने के लिए जंगल में गया था।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : Pexels.com
विज्ञापन
विस्तार
पश्चिमी सिंहभूम जिले में भाकपा (माओवादी) द्वारा जंगल में लगाए गए आईईडी में विस्फोट होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और उसकी पत्नी घायल हो गई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) आशुतोष शेखर ने बताया कि मृतक की पहचान लुइया गांव निवासी कांडे लगुरी (50 वर्षीय) के रूप में हुई है। लगुरी बुधवार को अपनी पत्नी के साथ केंदू पत्ता लेने के लिए जंगल में गया था। तभी विस्फोट हो गया। विस्फोट में लगुरी को गंभीर चोटें आईं जबकि उनकी पत्नी को मामूली चोटें आईं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रामीणों के इसके अगले दिन की सुबह घटना के बारे में पता चला तो उन्होंने पुलिस को सूचित किया। इसके बाद पुलिस, सीआरपीएफ, झारखंड जगुआर और बम निरोधक दस्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंची।
एसपी ने बताया कि सुरक्षाकर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से शव बरामद कर लिया है और पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा के सदर अस्पताल ले जाया जा रहा है।
इससे पहले इसी महीने 19 मई को पश्चिमी सिंहभूम जिले के रेंगराहातू गांव के पास रोलाबरूपी जेंगागड़ा जंगल में आईडी में विस्फोट हो गया था। सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हुए यहां आईईडी लगाए गए थे। विस्फोट में एक दस वर्षीय बच्चे की मौत हो गई थी।