{"_id":"65b2571e93d493f199037cf6","slug":"over-12-injured-in-clash-between-mcc-activists-and-cisf-in-dhanbad-latest-news-update-2024-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jharkhand: धनबाद में एमसीसी कार्यकर्ताओं और सीआईएसएफ के बीच झड़प, 12 से अधिक लोग घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jharkhand: धनबाद में एमसीसी कार्यकर्ताओं और सीआईएसएफ के बीच झड़प, 12 से अधिक लोग घायल
पीटीआई, धनबाद
Published by: अभिषेक दीक्षित
Updated Thu, 25 Jan 2024 06:12 PM IST
सार
झड़प मैथन बांध स्थित दुकानदारों को बेदखली नोटिस के विरोध में चल रहे घेराव के दौरान हुई। यहां निरसा के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी के नेतृत्व में एमसीसी कार्यकर्ता डीवीसी के मैथन प्रशासनिक भवन का घेराव कर रहे थे।
विज्ञापन
CISF
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
झारखंड के धनबाद जिले में गुरुवार को मार्क्सवादी समन्वय समिति (एमसीसी) के कार्यकर्ताओं और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों के बीच झड़प हो गई। जानकारी के मुताबिक, झड़प में कथित तौर पर 12 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
घेराव के दौरान हुई घटना
झड़प मैथन बांध स्थित दुकानदारों को बेदखली नोटिस के विरोध में चल रहे घेराव के दौरान हुई। यहां निरसा के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी के नेतृत्व में एमसीसी कार्यकर्ता डीवीसी के मैथन प्रशासनिक भवन का घेराव कर रहे थे। घटना सुबह करीब साढ़े नौ बजे हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
पूर्व विधायक ने लगाए गंभीर आरोप
चटर्जी ने आरोप लगाया कि सीआईएसएफ कर्मियों ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया। लाठीचार्ज में एक दर्जन से अधिक एमसीसी कार्यकर्ता और दुकानदार घायल हो गए। घायल व्यक्तियों में अधिकतर एमसीसी कार्यकर्ता थे। सभी को मैथन के बीपी नियोगी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सीआईएसएफ ने कही यह बात
सीआईएसएफ के डीआइजी विजय काजला ने बताया कि डीवीसी प्रशासनिक भवन का घेराव कर रहे आंदोलनकारी अचानक हिंसक हो गए और सुरक्षाकर्मियों पर ईंट-पत्थर बरसाने लगे। प्रदर्शनकारी भीड़ को तितर-बितर करने के लिए सीआईएसएफ को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा।
जांच जारी
इस बीच मैथन थाना प्रभारी रजनीश कुमार और ग्यारहकुंड प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) बिनोद कुमार कर्मकार भी मौके पर पहुंचे और स्थिति को काबू में किया। लाठीचार्ज के बारे में पूछे जाने पर कुमार ने कहा कि वे घटना की जांच कर रहे हैं। जांच पूरी होने के बाद ही हम बता पाएंगे कि लाठीचार्ज हुआ या नहीं।