{"_id":"649f0e91061a43d4700a9c15","slug":"ranchi-police-arrested-a-minor-for-setting-buses-on-fire-2023-06-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jharkhand: 15 साल के लड़के ने आठ बसों में लगा दी आग, पुलिस ने पकड़ा तो बोला- नौकरी से निकाले जाने पर किया ऐसा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jharkhand: 15 साल के लड़के ने आठ बसों में लगा दी आग, पुलिस ने पकड़ा तो बोला- नौकरी से निकाले जाने पर किया ऐसा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची
Published by: Jeet Kumar
Updated Fri, 30 Jun 2023 10:49 PM IST
सार
झारखंड से बेहद हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक लड़के ने खादगढ़ा इलाके में एक स्टैंड पर खड़ी आठ बसों को आग लगा दी।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : पीटीआई
विज्ञापन
विस्तार
झारखंड से बेहद हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक लड़के ने खादगढ़ा इलाके में एक स्टैंड पर खड़ी आठ बसों को आग लगा दी। लड़के को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया, हैरान कर देने वाली बात यह है कि लड़के की उम्र मात्र 15 साल है। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच करने पर खुलासा हुआ कि इस लड़के ने इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया।
खादगढ़ा पुलिस चौकी प्रभारी आकाश भारद्वाज ने बताया कि रांची के नामकुम इलाके के रहने वाले लड़के ने स्वीकार किया है कि एक बस ऑपरेटर ने उसे हेल्पर की नौकरी से हटा दिया था, जिसके बाद उसने बदले की भावना से बसों में आग लगा दी। गुरुवार दोपहर लोअर बाजार थाना क्षेत्र में अंतरराज्यीय बस टर्मिनल पर आग लगने की दो घटनाओं में आठ बसें जल गईं और एक आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
हालाँकि, इस मामले में कोई हताहत नहीं हुआ। आग लगने के समय आठ बसों में से किसी में भी कोई मौजूद नहीं था। लड़के और उसके पिता द्वारा पुलिस को दिए गए बयान के अनुसार, आरोपी 20 जून को अपने पिता से झगड़े के बाद घर छोड़ गया था।
पुलिस ने बताया कि पिता से झगड़े के बाद लड़का खादगढ़ा बस स्टैंड पर एक बस ऑपरेटर के हेल्पर के रूप में काम करने लगा था। लेकिन बुधवार को बस ऑपरेटर ने उसे नौकरी से निकाल दिया और गुस्साए लड़के ने स्प्रिट का इस्तेमाल कर बस में आग लगा दी।
उसने एक बस के ईंधन टैंक के पास स्प्रिट छिड़का और उसे लाइटर से जला दिया। जब आग पास में खड़ी चार और बसों तक फैल गई, तो वह दूर हट गया और भीड़ में चला गया, जिस वजह से उस पर कोई शक नहीं गया।
अपहरण और हत्या के मामले में पिता पुत्र पकड़े
पुलिस का कहना है कि आठ जून को गोड्डा में एक कॉलेज प्रिंसिपल के कथित अपहरण और हत्या के मामले में पिता-पुत्र समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।