सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jharkhand ›   State Congress President-Minister returned after meeting in Delhi, angry, all 5 MLAs were not seen together

Jharkhand: दिल्ली में बैठक के बाद लौटे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और मंत्री, नाराज पांचों विधायक नहीं दिखे साथ

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची Published by: राँची ब्यूरो Updated Thu, 29 Jan 2026 10:25 PM IST
विज्ञापन
सार

Ranchi News: Ranchi News: दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान से बैठक के बाद झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष, मंत्री और अधिकांश विधायक रांची लौटे, लेकिन नाराज पांच विधायक साथ नहीं दिखे। बैठक में संगठन, मनरेगा और एसआईआर पर रणनीति बनी और असंतोष के मुद्दों पर चर्चा हुई।

State Congress President-Minister returned after meeting in Delhi, angry, all 5 MLAs were not seen together
दिल्ली से रांची लौटने पर मीडिया से बात करते प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलेश केशव महतो - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कांग्रेस आलाकमान के साथ दिल्ली में हुई अहम बैठक के बाद झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, कांग्रेस कोटे के सभी मंत्री और अधिकांश विधायक गुरुवार देर शाम रांची लौट आए। हालांकि, इस दौरान पार्टी के पांचों नाराज विधायक उनके साथ नजर नहीं आए, जिससे प्रदेश की राजनीति में चर्चाएं तेज हो गई हैं।

Trending Videos

 
आलाकमान के साथ अहम बैठक
दिल्ली में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में यह बैठक आयोजित हुई। इसे झारखंड कांग्रेस के संगठनात्मक भविष्य के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष के अलावा राज्य सरकार के मंत्री, विधायक और संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हुए।
विज्ञापन
विज्ञापन

 
रणनीति और दिशा-निर्देशों पर चर्चा
रांची लौटने के बाद मीडिया से बातचीत में प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने बताया कि शीर्ष नेतृत्व से पार्टी को स्पष्ट और महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश मिले हैं। उन्होंने कहा कि बैठक में मनरेगा बचाओ संग्राम, एसआईआर सहित अन्य ज्वलंत मुद्दों पर आगे की रणनीति पर विस्तार से चर्चा हुई। साथ ही संगठन को जमीनी स्तर पर और मजबूत करने पर जोर दिया गया।

पढ़ें- Jharkhand: अबुआ दिशोम बजट संगोष्ठी का आयोजन, CM हेमंत सोरेन बोले- हर वर्ग को आगे बढ़ाने वाला हो झारखंड का बजट
 
नाराज विधायकों को लेकर स्थिति स्पष्ट
पार्टी के भीतर असंतोष की चर्चाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पांचों विधायक मंत्रियों के कामकाज से नाराज नहीं थे। उनके अनुसार, विधायकों ने संगठनात्मक समन्वय, कार्यकर्ताओं के मान-सम्मान और उपेक्षा से जुड़े मुद्दे आलाकमान के समक्ष रखे, जिन्हें शीर्ष नेतृत्व ने गंभीरता से सुना है।
 
आगे की सियासी गतिविधियों के संकेत
हाल के दिनों में विधायकों और मंत्रियों के बीच समन्वय की कमी को लेकर चर्चाएं सामने आई थीं। पांच विधायकों के दिल्ली जाकर अपनी नाराजगी जाहिर करने की खबरों से सियासी हलचल बढ़ी थी। सूत्रों के मुताबिक, बजट सत्र के बाद राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे का रांची दौरा संभव है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि संगठन सृजन और जनहित के प्रयासों पर आलाकमान ने संतोष जताया है।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed