{"_id":"5b65b6534f1c1b8f568b81b5","slug":"ranjit-srivastava-developed-humanoid-robot-rashmi-which-speaks-hindi-bhojpuri-marathi-and-english","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"हिंदी, अंग्रेजी के साथ भोजपुरी बोलती है रोबोट रश्मि, पहचान लिया तो घंटों करेगी बातें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हिंदी, अंग्रेजी के साथ भोजपुरी बोलती है रोबोट रश्मि, पहचान लिया तो घंटों करेगी बातें
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Sat, 04 Aug 2018 07:51 PM IST
विज्ञापन
ह्यूमनॉयड रोबोट सोफिया
हॉन्ग कॉन्ग की रोबोट सोफिया की तरह ही भारत में भी असली इंसानों जैसी दिखने वाली रोबोट बनाई जा रही है। इसे बनाने में जुटे झारखंड की राजधानी रांची के निवासी 38 साल के रंजीत श्रीवास्तव ने इसे नाम दिया है रश्मि। रंजीत कहते हैं कि रश्मि के बारे में सबसे दिलचस्प बात यह है कि यह दुनिया की पहली हिंदी बोलने वाली रोबोट है। वह मराठी, भोजपुरी और अंग्रेजी भी बोल सकती है। इतना ही नहीं रश्मि लोगों की भावनाओं को भी समझ सकती है। साथ ही वहा लोगों के चेहरों को भी पहचान जाएगी।
ह्यूमनॉयड रोबोट रश्मि
50 हजार में बन गई रश्मि
मैनेजमेंट ग्रेजुएट रंजीत श्रीवास्तव के मुताबिक उन्हें रश्मि को बनाने में दो साल का समय लग गया। इस कार्य में अब तक करीब 50 हजार रुपए का खर्च हो चुके हैं। उन्हें उम्मीद है कि अगले एक महीने में यह पूरी तरह तैयार हो जाएगा।
यह ह्यूमनॉयड रोबोट लिप सिंकिंग कर सकती है और बात करते वक्त चेहरे, आंखों, लिप्स और आईब्रो को हिला भी सकती है। साथ ही गर्दन घुमाकर इशारे भी कर सकती है।
रंजीन ने बताया कि रश्मि के सिस्टम में हियरिंग डिवाइस और आंखों में कैमरा लगा है। साथ ही यह लिप मूवमेंट भी ऑब्जर्व करती है, जिससे वह एक-दो मुलाकातों के बाद किसी को भी आसानी से पहचान लेती है। वे कहते हैं कि अगर रश्मि किसी को पहचान ले तो वह उसके साथ घंटों तक बात कर सकती है।
मैनेजमेंट ग्रेजुएट रंजीत श्रीवास्तव के मुताबिक उन्हें रश्मि को बनाने में दो साल का समय लग गया। इस कार्य में अब तक करीब 50 हजार रुपए का खर्च हो चुके हैं। उन्हें उम्मीद है कि अगले एक महीने में यह पूरी तरह तैयार हो जाएगा।
यह ह्यूमनॉयड रोबोट लिप सिंकिंग कर सकती है और बात करते वक्त चेहरे, आंखों, लिप्स और आईब्रो को हिला भी सकती है। साथ ही गर्दन घुमाकर इशारे भी कर सकती है।
रंजीन ने बताया कि रश्मि के सिस्टम में हियरिंग डिवाइस और आंखों में कैमरा लगा है। साथ ही यह लिप मूवमेंट भी ऑब्जर्व करती है, जिससे वह एक-दो मुलाकातों के बाद किसी को भी आसानी से पहचान लेती है। वे कहते हैं कि अगर रश्मि किसी को पहचान ले तो वह उसके साथ घंटों तक बात कर सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ह्यूमनॉयड रोबोट सोफिया
कौन है सोफिया
सोफिया को बनाने वाले डेविड हैनसन ने बताया था कि सोफिया ह्यूमनॉएड रोबोटिक्स हार्डवेयर, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सॉफ्टवेयर, आर्टिफिशियल स्किन मैटेरियल और आवाज पहचानने वाले सॉफ्टवेयर का मिश्रण है। सोफिया चेहरे की 48 मसल्स को मूव कर सकती है। सोफिया न सिर्फ चेहरे पर आने वाली भावनाएं अच्छी तरह पहचान सकती है, बल्कि यह किसी के भी साथ बातचीत कर सकती है। इस साल की शुरुआत में सोफिया भारत भी आई थी। आर्टिफिशियल इंजेलिजेंस को बढ़ावा देने के लिए सऊदी अरब ने सोफिया को नागरिकता दी है।
सोफिया को बनाने वाले डेविड हैनसन ने बताया था कि सोफिया ह्यूमनॉएड रोबोटिक्स हार्डवेयर, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सॉफ्टवेयर, आर्टिफिशियल स्किन मैटेरियल और आवाज पहचानने वाले सॉफ्टवेयर का मिश्रण है। सोफिया चेहरे की 48 मसल्स को मूव कर सकती है। सोफिया न सिर्फ चेहरे पर आने वाली भावनाएं अच्छी तरह पहचान सकती है, बल्कि यह किसी के भी साथ बातचीत कर सकती है। इस साल की शुरुआत में सोफिया भारत भी आई थी। आर्टिफिशियल इंजेलिजेंस को बढ़ावा देने के लिए सऊदी अरब ने सोफिया को नागरिकता दी है।
ह्यूमनॉयड रोबोट रश्मि
भारत की रश्मि भी कम नहीं
रंजीत कहते हैं, "ह्यूमनॉयड रोबोट हमारे भविष्य की जरूरत हैं। यह आने वाले वक्त में रिसेपशनिस्ट, हेल्पर, अकेले इंसान का दोस्त बनने के काम आएगी। वे बताते हैं कि रश्मि से कोई भी सवाल पूछा जाए तो वह उसका जवाब सेंस ऑफ ह्युमर के साथ देगी। मसलन अगर रश्मि से कहा जाए, ‘तुम बुरी दिखती हो’ तो जवाब में वह कहेगी ‘भाड़ में जाओ’। वहीं अगर उसकी तारीफ में कहा जाए, ‘तुम खुबसूरत हो’ तो जवाब में वह ‘शुक्रिया’ कहेगी। रश्मि से जब उसके पसंदीदा हीरो के बारे पूछा गया, तो उसने जवाब दिया शाहरुख खान।
रंजीत कहते हैं, "ह्यूमनॉयड रोबोट हमारे भविष्य की जरूरत हैं। यह आने वाले वक्त में रिसेपशनिस्ट, हेल्पर, अकेले इंसान का दोस्त बनने के काम आएगी। वे बताते हैं कि रश्मि से कोई भी सवाल पूछा जाए तो वह उसका जवाब सेंस ऑफ ह्युमर के साथ देगी। मसलन अगर रश्मि से कहा जाए, ‘तुम बुरी दिखती हो’ तो जवाब में वह कहेगी ‘भाड़ में जाओ’। वहीं अगर उसकी तारीफ में कहा जाए, ‘तुम खुबसूरत हो’ तो जवाब में वह ‘शुक्रिया’ कहेगी। रश्मि से जब उसके पसंदीदा हीरो के बारे पूछा गया, तो उसने जवाब दिया शाहरुख खान।