सब्सक्राइब करें

हिंदी, अंग्रेजी के साथ भोजपुरी बोलती है रोबोट रश्मि, पहचान लिया तो घंटों करेगी बातें

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Updated Sat, 04 Aug 2018 07:51 PM IST
विज्ञापन
Ranjit srivastava developed Humanoid Robot Rashmi which speaks Hindi, Bhojpuri, marathi and English
ह्यूमनॉयड रोबोट सोफिया
हॉन्ग कॉन्ग की रोबोट सोफिया की तरह ही भारत में भी असली इंसानों जैसी दिखने वाली रोबोट बनाई जा रही है। इसे बनाने में जुटे झारखंड की राजधानी रांची के निवासी 38 साल के रंजीत श्रीवास्तव ने इसे नाम दिया है रश्मि। रंजीत कहते हैं कि रश्मि के बारे में सबसे दिलचस्प बात यह है कि यह दुनिया की पहली हिंदी बोलने वाली रोबोट है। वह मराठी, भोजपुरी और अंग्रेजी भी बोल सकती है। इतना ही नहीं रश्मि लोगों की भावनाओं को भी समझ सकती है। साथ ही वहा लोगों के चेहरों को भी पहचान जाएगी। 


सोफिया की तरह ही रश्मि एक ह्यूमनॉयड रोबोट है जो आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, लिंग्युस्टिक इंटरप्रिटेशन, विजुअल डाटा और फेशियल रिकगनिशन सिस्टम का इस्तेमाल करती है। रश्मि लगभग 80 फीसदी बनकर तैयार हो चुकी है। रंजीत के मुताबिक रश्मि को बनाने का काम 80 फीसदी पूरा चुका है। अब सिर्फ इसके हाथ और पैर बनाना बाकी बचा है। 

सोफिया को 2015 में हॉन्ग कॉन्ग की हैनसन रोबोटिक्स लिमिटेड नाम की कंपनी ने बनाया था। सोफिया को 2017 में सऊदी अरब की नागरिकता भी मिल चुकी है। 
Ranjit srivastava developed Humanoid Robot Rashmi which speaks Hindi, Bhojpuri, marathi and English
ह्यूमनॉयड रोबोट रश्मि
50 हजार में बन गई रश्मि

मैनेजमेंट ग्रेजुएट रंजीत श्रीवास्तव के मुताबिक उन्हें रश्मि को बनाने में दो साल का समय लग गया। इस कार्य में अब तक करीब 50 हजार रुपए का खर्च हो चुके हैं। उन्हें उम्मीद है कि अगले एक महीने में यह पूरी तरह तैयार हो जाएगा। 

यह ह्यूमनॉयड रोबोट लिप सिंकिंग कर सकती है और बात करते वक्त चेहरे, आंखों, लिप्स और आईब्रो को हिला भी सकती है। साथ ही गर्दन घुमाकर इशारे भी कर सकती है।

रंजीन ने बताया कि रश्मि के सिस्टम में हियरिंग डिवाइस और आंखों में कैमरा लगा है। साथ ही यह लिप मूवमेंट भी ऑब्जर्व करती है, जिससे वह एक-दो मुलाकातों के बाद किसी को भी आसानी से पहचान लेती है। वे कहते हैं कि अगर रश्मि किसी को पहचान ले तो वह उसके साथ घंटों तक बात कर सकती है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
Ranjit srivastava developed Humanoid Robot Rashmi which speaks Hindi, Bhojpuri, marathi and English
ह्यूमनॉयड रोबोट सोफिया
कौन है सोफिया

सोफिया को बनाने वाले डेविड हैनसन ने बताया था कि सोफिया ह्यूमनॉएड रोबोटिक्स हार्डवेयर, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सॉफ्टवेयर, आर्टिफिशियल स्किन मैटेरियल और आवाज पहचानने वाले सॉफ्टवेयर का मिश्रण है। सोफिया चेहरे की 48 मसल्स को मूव कर सकती है। सोफिया न सिर्फ चेहरे पर आने वाली भावनाएं अच्छी तरह पहचान सकती है, बल्कि यह किसी के भी साथ बातचीत कर सकती है। इस साल की शुरुआत में सोफिया भारत भी आई थी। आर्टिफिशियल इंजेलिजेंस को बढ़ावा देने के लिए सऊदी अरब ने सोफिया को नागरिकता दी है। 
Ranjit srivastava developed Humanoid Robot Rashmi which speaks Hindi, Bhojpuri, marathi and English
ह्यूमनॉयड रोबोट रश्मि
भारत की रश्मि भी कम नहीं

रंजीत कहते हैं, "ह्यूमनॉयड रोबोट हमारे भविष्य की जरूरत हैं। यह आने वाले वक्त में रिसेपशनिस्ट, हेल्पर, अकेले इंसान का दोस्त बनने के काम आएगी। वे बताते हैं कि रश्मि से कोई भी सवाल पूछा जाए तो वह उसका जवाब सेंस ऑफ ह्युमर के साथ देगी। मसलन अगर रश्मि से कहा जाए, ‘तुम बुरी दिखती हो’ तो जवाब में वह कहेगी ‘भाड़ में जाओ’। वहीं अगर उसकी तारीफ में कहा जाए, ‘तुम खुबसूरत हो’ तो जवाब में वह ‘शुक्रिया’ कहेगी। रश्मि से जब उसके पसंदीदा हीरो के बारे पूछा गया, तो उसने जवाब दिया शाहरुख खान। 
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed