{"_id":"61c1ed446a2c940b7f0123c2","slug":"village-head-and-his-daughter-killed-in-bomb-attack-wife-and-son-injured-news-in-hindi","type":"story","status":"publish","title_hn":"झारखंड: गांव के मुखिया और उनकी बेटी की बम हमले में मौत, पत्नी और बेटा गंभीर रूप से घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
झारखंड: गांव के मुखिया और उनकी बेटी की बम हमले में मौत, पत्नी और बेटा गंभीर रूप से घायल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पाकुर
Published by: गौरव पाण्डेय
Updated Tue, 21 Dec 2021 08:35 PM IST
विज्ञापन
सार
प्रदेश के पाकुर जिले में एक गांव के मुखिया के वाहन पर हुए बम हमले में मुखिया और उनकी बेटी की मौत हो गई है और उनकी पत्नी और बेटा घायल हुए हैं।

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : पिक्साबे
विज्ञापन
विस्तार
झारखंड के पाकुर जिले के में एक गांव के मुखिया की कार पर अज्ञात हमलावरों ने बम से हमला कर दिया। इस हमले में मुखिया और उनकी नाबालिग बेटी की मौत हो गई। वहीं, उनकी पत्नी और बेटा गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि यह घटना हटिया मोड़ पर सोमवार रात को हुई थी।

Trending Videos
पुलिस ने बताया कि सदर ब्लॉक के तहत आने वाली मानिकपाड़ा पंचायत के मुखिया कौशर अली अपने परिवार के साथ कार से घर की ओर जा रहे थे। हटिया मोड़ के पास अज्ञात हमलावरों ने उनकी कार पर बम से हमला कर दिया। घायल हुए अली को बदमाशों ने कार से निकाला और चाकू मारकर हत्या कर दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस मान रही है निजी रंजिश को वजह
मुखिया और उनकी बेटी की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं, उनकी पत्नी और बेटे को गंभीर हालत में नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। वहां से दोनों को पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल में एक अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस को शक है कि इस जानलेवा हमले के पीछे निजी रंजिश एक वजह हो सकती है।
इस घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी वहां से फरार हो गए थे। पुलिस का कहना है कि हम मामले की जांच कर रहे हैं, आशंका है कि यह हमला निजी रंजिश के चलते किया गया था। दोषियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा और कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।