सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jobs ›   Government Jobs ›   Bombay High Court Recruitment 2025: apply for 12 stenographer posts, check details here

Bombay HC Jobs: बॉम्बे हाई कोर्ट में ग्रेजुएट के लिए भर्ती, इस डेट से पहले करें आवेदन; बेसिक सैलरी 1.77 लाख तक

जॉब्स डेस्क, अमर उजाला Published by: शाहीन परवीन Updated Wed, 05 Nov 2025 04:09 PM IST
सार

Bombay High Court Jobs: बॉम्बे हाई कोर्ट ने ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए भर्ती की अधिसूचना जारी की है। इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित समय सीमा के भीतर आवेदन कर सकते हैं, जबकि चयनित उम्मीदवारों को 1.77 लाख रुपये तक का वेतन मिलेगा।

विज्ञापन
Bombay High Court Recruitment 2025: apply for 12 stenographer posts, check details here
बॉम्बे हाई कोर्ट - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Bombay High Court Recruitment 2025: बॉम्बे हाई कोर्ट ने स्टेनोग्राफर (हाई ग्रेड) के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन कोर्ट की वेबसाइट bombayhighcourt.nic.in पर जारी कर दिया गया है और आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन जारी है।

Trending Videos


आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 नवंबर, 2025 है। उम्मीदवार समय सीमा से पहले अपना आवेदन पत्र भरकर जमा कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 12 पदों को भरा जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में डिग्री होनी चाहिए। हालांकि, जो अभ्यर्थी पहले से उच्च न्यायालय, किसी अन्य न्यायालय/न्यायाधिकरण, महाधिवक्ता या सरकारी वकील के कार्यालय में स्टेनोग्राफर के पद पर कम से कम 5 साल काम कर चुके हैं, उन्हें यह शैक्षणिक योग्यता शर्त लागू नहीं होगी। 

कानून में डिग्री धारकों को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके अलावा, शॉर्टहैण्ड टाइपिंग में न्यूनतम गति 100 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए और अंग्रेजी टाइपिंग में न्यूनतम गति 40 शब्द प्रति मिनट आवश्यक है।

आयु सीमा

आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के लिए 21 से 38 वर्ष, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) या विशेष पिछड़ा वर्ग (SBC) के लिए 21 से 43 वर्ष, जबकि उच्च न्यायालय या सरकारी कर्मचारियों के लिए जो उचित माध्यम से आवेदन कर रहे हों, उनकी आयु सीमा लागू नहीं होगी।

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शॉर्टहैंड टेस्ट, टाइपिंग टेस्ट और वाइवा वॉइस के आधार पर किया जाएगा। इन सभी चरणों में प्रदर्शन के आधार पर ही उम्मीदवारों को अंतिम चयन के लिए योग्य माना जाएगा।

वेतन और आवेदन शुल्क

चयनित उम्मीदवारों को 56,100 से 1,77,500 रुपये तक का बेसिक वेतन मिलेगा। इसके अलावा, अन्य भत्ते और लाभ भी दिए जाएंगे। अभ्यर्थियों को 1,000 रुपये का परीक्षा शुल्क देना होगा। यह केवल 'एसबीआई कलेक्ट' के माध्यम से ही ऑनलाइन जमा करना होगा। 

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bombayhighcourt.nic.in पर जाएं।
  • Recruitment सेक्शन में स्टेनोग्राफर भर्ती का लिंक मिलेगा। इसके Apply Online लिंक पर क्लिक करें।
  • स्टेप बाय स्टेप अपना नाम, पिता का नाम, श्रेणी, जन्मतिथि, शैक्षिक योग्यता जैसी जानकारी सही स्पेलिंग के साथ भरें।
  • लेटेस्ट पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर और अन्य आवश्यक दस्तावेज 40KB के अंदर अपलोड करें।
  • फॉर्म में भरी गई सारी जानकारी ध्यान से जांचें और आवश्यक सुधार करें।
  • अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म का फाइनल प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रख लें।
विज्ञापन
विज्ञापन

 रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed