सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   BPSC 70th CCE Prelims Exam and Re-Exam Final Answer Key out at bpsc.bihar.gov.in; Direct link here to download

BPSC 70th Answer Key: बीपीएससी 70वीं परीक्षा और पुनर्परीक्षा की अंतिम उत्तर कुंजी जारी, ऐसे करें डाउनलोड

जॉब्स डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Sat, 18 Jan 2025 09:16 AM IST
विज्ञापन
सार

BPSC 70th CCE Final Answer Key: बिहार लोक सेवा आयोग ने 70वीं एकीकृत संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा और पुनर्परीक्षा की अंतिम उत्तर कुंजी जारी कर दी है। जो भी उम्मीदवार इन परीक्षाओं में शामिल हुए थे, वे अंतिम उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं।
 

BPSC 70th CCE Prelims Exam and Re-Exam Final Answer Key out at bpsc.bihar.gov.in; Direct link here to download
Answer Key, उत्तर कुंजी - फोटो : Amar ujala
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

BPSC 70th Final Answer Key: बिहार लोक सेवा आयोग ने बीपीएससी 70वीं परीक्षा की अंतिम उत्तर कुंजी प्रकाशित कर दी है। जो भी उम्मीदवार बीपीएससी द्वारा 13 दिसंबर और 4 जनवरी, 2025 को आयोजित 70वीं पुनर्परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in. पर जाकर अंतिम उत्तर कुंजी देख सकते हैं। इसकी मदद से अभ्यर्थी अपने संभावित अंकों की गणना भी कर सकते हैं।

Trending Videos


आयोग ने 13 दिसंबर को 4 जनवरी की पुनर्परीक्षा के  जनरल स्टडीज विषय के वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की अंतिम उत्तर कुंजी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। उम्मीदवार इनकी मदद से अपने अंकों की गणना कर सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


BPSC 70th Final Answer Key: हटाए गए कुछ प्रश्न

आयोग ने उत्तर कुंजी से कुछ प्रश्नों को डिलीट भी किया है। प्रश्नों को डिलीट करने का कारण भी बताया गया है।

13 दिसंबर, 2024 की परीक्षा से डिलीट किए गए प्रश्न और कारण-
प्रश्न सेट कारण
सेट-E, Q.58, सेट-F, Q.71, सेट-G, Q.56, सेट-H, Q.65 बीजाणु निर्माण शैवाल में अलैंगिक प्रजनन के दौरान, कवक में लैंगिक प्रजनन के दौरान, और फर्न में प्रजनन के दौरान होता है। इसलिए, एक से अधिक विकल्प सही हैं।
सेट-E, Q.101, सेट-F, Q.94, सेट-G, Q.121, सेट-H, Q.63 एसटीएस संघर्ष पर बहस सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान उठी थी। कोई भी विकल्प सही नहीं है।
सेट-E, Q.114, सेट-F, Q.14, सेट-G, Q.48, सेट-H, Q.110 प्रश्न में संदर्भ वर्ष का उल्लेख नहीं है।
सेट-E, Q.117, सेट-F, Q.91, सेट-G, Q.54, सेट-H, Q.108 आरबीआई हर तिमाही डेटा को संशोधित करता है। 6 दिसंबर 2024 को संशोधित डेटा 4.8 था, जो विकल्पों में नहीं है। परीक्षा 13-12-2024 को आयोजित हुई थी।


04 दिसंबर, 2025 की पुनर्परीक्षा से भी कई प्रश्न हटाए गए हैं। डिलीट किए गए प्रश्न और कारण-

प्रश्न सेट कारण
सेट-I, Q.05, सेट-J-33, सेट-K-09, सेट-L-66 सुबर्णरेखा नदी 23°18' उत्तरी अक्षांश पर उत्पन्न होती है और कर्क रेखा को दो बार पार करती है। उत्तर कोयल इसे एक बार पार करती है, जबकि दक्षिण कोयल इसे कभी पार नहीं करती। दामोदर इसे पश्चिम बंगाल में एक बार पार करता है। विकल्प सही नहीं हैं।
सेट-I, Q.13, सेट-J-05, सेट-K-28, सेट-L-20 2000 ईस्वी के पहले कर्क रेखा बिहार से होकर गुजरती थी। अब यह झारखंड से होकर गुजरती है। कोई भी विकल्प सही नहीं है, इसलिए प्रश्न हटा दिया गया।
सेट-I, Q.79, सेट-J-88, सेट-K-93, सेट-L-109 उत्तराखंड के अलग होने के बाद उत्तर प्रदेश में बर्फबारी नहीं होती। कोई भी विकल्प सही नहीं है, इसलिए प्रश्न हटा दिया गया।
सेट-I, Q.91, सेट-J-82, सेट-K-97, सेट-L-08 2023 में कोई जनगणना नहीं हुई। जो आंकड़े जारी किए गए हैं, वे केवल अनुमानित हैं और इन्हें आधिकारिक जनगणना नहीं कहा जा सकता। 2021 की जनगणना COVID-19 के कारण स्थगित हो गई थी और अब यह 2025 में संभावित है। कोई भी विकल्प सही नहीं है।
सेट-I, Q.132, सेट-J-60, सेट-K-12, सेट-L-148 अस्थायी उत्तर 'B' है, लेकिन सही उत्तर 'D' है। यकृत वसा में घुलनशील विटामिन (A, D, E, K) और 50% विटामिन B12 को संग्रहीत करता है। हालांकि, यह विटामिन C को संग्रहीत नहीं करता। इसलिए 'D' सही उत्तर है।
विज्ञापन
विज्ञापन

 रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed