BPSC AE Admit Card: 14 जुलाई से डाउनलोड कर सकेंगे सहायक अभियंता भर्ती परीक्षा का प्रवेश पत्र, देखें ताजा नोटिस
BPSC Assistant Engineer Exam 2025: बिहार लोक सेवा आयोग ने सहायक अभियंता (असैनिक/यांत्रिक/विद्युत) भर्ती परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी करने की तारीख घोषित कर दी है। परीक्षा 17, 18 और 19 जुलाई को होनी निर्धारित है।


विस्तार
BPSC AE Admit Card 2025: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने सहायक अभियंता (असैनिक/यांत्रिक/विद्युत) भर्ती परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी करने के संबंध में एक नोटिस जारी किया है। इस नोटिस में आयोग ने उक्त भर्ती का प्रवेश पत्र जारी करने की तारीख घोषित की है।
नोटिस के अनुसार, सहायक अभियंता (असैनिक/यांत्रिक/विद्युत) भर्ती परीक्षा का प्रवेश पत्र 14 जुलाई से डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। पंजीकृत अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइटों bpsc.bihar.gov.in या onlinebpsc.bihar.gov.in के माध्यम से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।
हालांकि, आयोग ने कहा है कि परीक्षा केंद्र कोड के संबंध में विस्तृत जानकारी 16 जुलाई से उपलब्ध कराई जाएगी। उम्मीदवार अपने डैशबोर्ड पर यह जानकारी देख सकेंगे।
17, 18 और 19 जुलाई को होगी परीक्षा
आयोग के संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, परीक्षा 17, 18 और 19 जुलाई को पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा और भागलपुर जिलों में अवस्थित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की प्रक्रिया 14 जुलाई से शुरू होगी।
परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमित केवल सुबह 10 बजे तक ही रहेगी। इसलिए आयोग ने अभ्यर्थियों को समय पर केंद्र पहुंचने की सलाह दी है। आयोग ने कहा है कि अभ्यर्थी सुबह 9 बजे तक केंद्र पर पहुंचना सुनिश्चित करें।