{"_id":"67a358de1fe37a26e90aa7ae","slug":"bpsc-returned-requisition-as-no-candidate-was-found-eligible-for-post-of-state-fire-advisor-and-consultant-2025-02-05","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"BPSC: बिहार लोक सेवा आयोग की इस भर्ती के लिए नहीं मिला योग्य उम्मीदवार, अधियाचना वापस; देखें नोटिस","category":{"title":"Government Jobs","title_hn":"सरकारी नौकरियां","slug":"government-jobs"}}
BPSC: बिहार लोक सेवा आयोग की इस भर्ती के लिए नहीं मिला योग्य उम्मीदवार, अधियाचना वापस; देखें नोटिस
जॉब्स डेस्क, अमर उजाला
Published by: शिवम गर्ग
Updated Wed, 05 Feb 2025 05:56 PM IST
विज्ञापन
सार
BPSC Fire Service Consultant Vacancy: बिहार लोक सेवा आयोग ने अग्निशमन विभाग में राज्य अग्निशमन परामर्शी एवं सलाहकार के पद के लिए कोई भी उम्मीदवार योग्य साबित नहीं हुआ, जिसके चलते आयोग ने अधियाचना वापस कर दी है।

BPSC
- फोटो : अमर उजाला, ग्राफिक

Trending Videos
विस्तार
BPSC Fire Service Consultant Vacancy: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने गृह विभाग (आरक्षी शाखा), पटना के अधीन अग्निशमन सेवान्तर्गत राज्य अग्निशमन परामर्शी एवं सलाहकार (Bihar Fire Service Consultant Vacancy) के पद के लिए नियुक्ति प्रक्रिया में एक महत्वपूर्ण अपडेट जारी किया है। आयोग द्वारा प्रकाशित विज्ञापन वि.सं. 31/2024 के तहत इस पद पर नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही थी, लेकिन किसी भी उम्मीदवार को इस पद के लिए सुयोग्य नहीं पाया गया। इसके कारण आयोग ने गृह विभाग (आरक्षी शाखा), बिहार को अधियाचना वापस कर दी है।
बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा जारी सूचना के अनुसार, इस पद के लिए जारी की गई नियुक्ति प्रक्रिया अब स्थगित कर दी गई है।
विज्ञापन
Trending Videos
बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा जारी सूचना के अनुसार, इस पद के लिए जारी की गई नियुक्ति प्रक्रिया अब स्थगित कर दी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन