Career Tips: कैसे लें सही निर्णय? फैसले से पहले खुद से पूछें ये चार सवाल; आपके भविष्य के लिए होगा फायदेमंद
Decision Making: अपने भविष्य के लिए यदि आप कोई अहम फैसला लेना चाहते हैं, तो एक रणनीतिक निर्णय लेने के लिए सभी चीजों को परखने और भविष्य में उसके जोखिमों का अंदाजा लगाने से पहले यह भी विचार करें कि आपका निर्णय कितना लचीला है। यहां कुछ सुझाव दिए गए हैं, जिनपर आपको निर्णय लेने से पहले जरूर विचार करना चाहिए।


विस्तार
Decision Making Tips: आपके जीवन में कई बार ऐसे पड़ाव भी आते हैं, जहां बेहतर निर्णय लेना आपको सबसे चुनौतीपूर्ण काम लगने लगता है। इस स्थिति में आप समझ नहीं पाते हैं कि कौन-सा निर्णय भविष्य में ज्यादा प्रभावी होगा। हालांकि जब आप कुछ बड़े फैसले लेते हैं, तो उस वक्त आप सबसे ज्यादा तनाव में भी होते हैं। इसलिए अपने भविष्य के लिए यदि आप कोई अहम फैसला लेना चाहते हैं, तो एक रणनीतिक निर्णय लेने के लिए सभी चीजों को परखने और भविष्य में उसके जोखिमों का अंदाजा लगाने से पहले यह भी विचार करें कि आपका निर्णय कितना लचीला है। यहां कुछ सुझाव दिए गए हैं, जिनपर आपको निर्णय लेने से पहले जरूर विचार करना चाहिए।
एक साल बाद कौन-सा निर्णय सार्थक होगा
ऐसे निर्णय लेना कई बार बहुत आसान होता है, जो आपकी तत्काल समस्याओं को हल करते हों, लेकिन आप जो निर्णय आज ले रहे हैं, वह भविष्य में कितना प्रभावी होगा, यह अधिक मायने रखता है। निर्णय लेते वक्त यह भी जान लें कि आप भविष्य में क्या करना चाहते हैं और आप भविष्य में कौन-से जोखिमों को उठाने के लिए तैयार हैं। इस सवाल को खुद से पूछने से आप ऐसा निर्णय लेने से बच सकते हैं, जो वाकई आपके भविष्य को प्रभावित कर सकता है।