सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jobs ›   Government Jobs ›   Career Tips: How to Make the Right Decision? Ask Yourself These 4 Questions for a Better Future

Career Tips: कैसे लें सही निर्णय? फैसले से पहले खुद से पूछें ये चार सवाल; आपके भविष्य के लिए होगा फायदेमंद

चेरिल स्ट्रॉस आइन्हॉर्न, हार्वर्ड बिजनेस रिव्यू Published by: शिवम गर्ग Updated Thu, 08 May 2025 07:43 AM IST
विज्ञापन
सार

Decision Making: अपने भविष्य के लिए यदि आप कोई अहम फैसला लेना चाहते हैं, तो एक रणनीतिक निर्णय लेने के लिए सभी चीजों को परखने और भविष्य में उसके जोखिमों का अंदाजा लगाने से पहले यह भी विचार करें कि आपका निर्णय कितना लचीला है। यहां कुछ सुझाव दिए गए हैं, जिनपर आपको निर्णय लेने से पहले जरूर विचार करना चाहिए। 

Career Tips: How to Make the Right Decision? Ask Yourself These 4 Questions for a Better Future
Decision Making Tips - फोटो : freepik
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

Decision Making Tips: आपके जीवन में कई बार ऐसे पड़ाव भी आते हैं, जहां बेहतर निर्णय लेना आपको सबसे चुनौतीपूर्ण काम लगने लगता है। इस स्थिति में आप समझ नहीं पाते हैं कि कौन-सा निर्णय भविष्य में ज्यादा प्रभावी होगा। हालांकि जब आप कुछ बड़े फैसले लेते हैं, तो उस वक्त आप सबसे ज्यादा तनाव में भी होते हैं। इसलिए अपने भविष्य के लिए यदि आप कोई अहम फैसला लेना चाहते हैं, तो एक रणनीतिक निर्णय लेने के लिए सभी चीजों को परखने और भविष्य में उसके जोखिमों का अंदाजा लगाने से पहले यह भी विचार करें कि आपका निर्णय कितना लचीला है। यहां कुछ सुझाव दिए गए हैं, जिनपर आपको निर्णय लेने से पहले जरूर विचार करना चाहिए। 

Trending Videos

एक साल बाद कौन-सा निर्णय सार्थक होगा

ऐसे निर्णय लेना कई बार बहुत आसान होता है, जो आपकी तत्काल समस्याओं को हल करते हों, लेकिन आप जो निर्णय आज ले रहे हैं, वह भविष्य में कितना प्रभावी होगा, यह अधिक मायने रखता है। निर्णय लेते वक्त यह भी जान लें कि आप भविष्य में क्या करना चाहते हैं और आप भविष्य में कौन-से जोखिमों को उठाने के लिए तैयार हैं। इस सवाल को खुद से पूछने से आप ऐसा निर्णय लेने से बच सकते हैं, जो वाकई आपके भविष्य को प्रभावित कर सकता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

क्या सीखना चाहिए

यदि आप अपने सबसे मुश्किल वक्त में निर्णय ले रहे हैं, तो स्वयं से यह सवाल भी पूछें कि यदि मैं अपने निर्णय में सफल होता हूं, तो इससे मुझे क्या सीखना चाहिए। अक्सर कई बार आप ऐसी परिस्थितियों में भी अहम फैसला लेते हैं, जो आपके भविष्य में उपयोगी साबित हो सकता है। साथ ही यह भी विचार करें कि दूसरे लोग आपकी सफलता और आपके निर्णय लेने की क्षमता से क्या सीख सकते हैं, ताकि उनके लिए भी बुरे वक्त में निर्णय लेना आसान हो।

भविष्य के लिए तैयार करेगा

जब भी आप अनिश्चित समय में कोई अहम फैसला लेते हैं, तो कहीं न कहीं झिझक महसूस करते हैं कि जो फैसला ले रहे हैं क्या वह वाकई आपके लिए लाभकारी होगा। हालांकि मन में यह ख्याल आना लाजिमी है, लेकिन इससे इतर यह भी सोचंे कि भविष्य में आप जब भी कोई बड़ा निर्णय लेंगे, तो यह मुश्किल समय में आपको धीरज के साथ निर्णय लेने के लिए तैयार करेगा। साथ ही यह अपनी क्षमताओं के बारे में जानने का अवसर देगा। जहां आप अत्यधिक दबाव के बीच में लचीले फैसले लेने के लिए सहज महसूस करेंगे।

जल्दबाजी तो नहीं कर रहे

यदि आप कोई बड़ा फैसला ले रहे हैं, तो यह विचार कर लें कि आप जल्दबाजी तो नहीं कर रहे। एक सही निर्णय लेने के लिए आप अपनी बात अपने साथी और परिवारजनों को बताएं और उनकी राय को तवज्जो दें। इससे आप बेहतर निर्णय ले पाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

 रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed