GPSC: गुजरात शिक्षा सेवा वर्ग-II में निकली 128 पदों पर भर्ती, दो चरणों में होगा चयन; इस तारीख तक करें आवेदन
GPSC Vacancy 2025: गुजरात लोक सेवा आयोग ने गुजरात शैक्षिक सेवा, वर्ग-II में 128 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। ऑनलाइन आवेदन लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर सक्रिय है।
विस्तार
GPSC Recruitment 2025: गुजरात लोक सेवा आयोग (GPSC) ने गुजरात शिक्षा सेवा, वर्ग-II (प्रशासनिक शाखा) में भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। कुल 128 पदों को भरने के लिए यह प्रक्रिया चलाई जा रही है, जिसमें उम्मीदवारों को निर्धारित योग्यता और अनुभव के आधार पर आवेदन करना होगा।
उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होना आवश्यक है। साथ ही शिक्षण या शिक्षा के क्षेत्र में कोई मान्य डिग्री जैसे B.Ed, M.Ed या सरकार द्वारा समकक्ष मानी गई योग्यता भी जरूरी है। ये डिग्रियां केंद्र या राज्य अधिनियम द्वारा स्थापित विश्वविद्यालयों या UGC द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थानों से होनी चाहिए।
शैक्षणिक योग्यता पूरी करने के बाद उम्मीदवार के पास शिक्षा क्षेत्र में कम से कम पांच वर्ष का अनुभव होना चाहिए। यह अनुभव शिक्षण या प्रशासन, दोनों में से किसी भी क्षेत्र का हो सकता है और यह सरकार, स्थानीय निकाय, विश्वविद्यालय या निजी/सरकारी स्व-वित्तपोषित शैक्षणिक संस्थानों में प्राप्त होना चाहिए।
परीक्षा का पैटर्न
इन पदों पर चयन प्रारंभिक परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर ही उम्मीदवारों के आवेदन की जांच की जाएगी और योग्य उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। यदि कोई उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा में 15% से कम अंक प्राप्त करता है, तो उसे साक्षात्कार के लिए अयोग्य माना जाएगा। परीक्षा का माध्यम आयोग तय करेगा और यह परीक्षा सामान्यतः गांधीनगर या अहमदाबाद में आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को परीक्षा में अपने खर्चे पर उपस्थित होना होगा।
प्रारंभिक परीक्षा में कुल 300 प्रश्न होंगे, जिनके कुल 300 अंक होंगे। इसमें सामान्य अध्ययन के 100 प्रश्न (100 अंक) शामिल होंगे, जिनके लिए 60 मिनट का समय दिया जाएगा। इसके अलावा, संबंधित विषय के 200 प्रश्न (200 अंक) होंगे, जिनके लिए 120 मिनट का समय निर्धारित है।
आवेदन शुल्क और वेतनमान
अनारक्षित (सामान्य) श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये निर्धारित किया गया है, जबकि गुजरात मूल के आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों, EWS, PwBD और भूतपूर्व सैनिकों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। सभी उम्मीदवारों को आवेदन ऑनलाइन ही जमा करना होगा।
गुजरात शिक्षा सेवा वर्ग-II के लिए वेतनमान लेवल-8 के अनुसार है, जिसमें मासिक वेतन 44,900 रुपये से 1,42,400 रुपये तक निर्धारित है। यह वेतनमान सरकार द्वारा तय किए गए नियमों के अनुसार अन्य भत्तों सहित प्रदान किया जाएगा।
देखें आधिकारिक नोटिस