IOCL Recruitment 2026: इंडियन ऑयल में अप्रेंटिस के 405 पदों पर भर्ती, 10वीं और आईटीआई पास भी कर सकते हैं आवेदन
IOCL Recruitment 2026: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में युवाओं के लिए शानदार मौका है। कंपनी ने 405 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती की घोषणा की है, जिसमें 10वीं, आईटीआई, डिप्लोमा और ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी तय तारीख तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
विस्तार
IOCL Apprentice Recruitment 2026: आईओसीएल अप्रेंटिस भर्ती 2026 को लेकर इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। मार्केटिंग डिवीजन (पश्चिमी क्षेत्र) के तहत 405 ट्रेड, टेक्नीशियन और ग्रेजुएट अप्रेंटिस पदों पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 15 जनवरी से आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर जाकर 31 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
आईओसीएल अप्रेंटिस भर्ती 2026 में अलग-अलग पदों के लिए अलग योग्यता रखी गई है। टेक्नीशियन अप्रेंटिस के लिए इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा होना जरूरी है, जिसमें सामान्य वर्ग के लिए 50% और एससी/एसटी/दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 45% अंक होने चाहिए। ट्रेड अप्रेंटिस पद के लिए 10वीं पास होना और संबंधित ट्रेड में 2 साल का आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए।
ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए किसी भी विषय में स्नातक डिग्री जरूरी है, जिसमें सामान्य वर्ग के लिए 50% और आरक्षित वर्ग के लिए 45% अंक होने चाहिए। डेटा एंट्री ऑपरेटर पद के लिए 12वीं पास होना जरूरी है, और जिनके पास स्किल सर्टिफिकेट है उन्हें वह भी देना होगा।
उम्मीदवार की उम्र 31 दिसंबर 2025 तक कम से कम 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 24 साल होनी चाहिए। सरकार के नियमों के अनुसार उम्र में छूट भी दी जाएगी। एससी/एसटी उम्मीदवारों को 5 साल, ओबीसी को 3 साल और दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 साल की अतिरिक्त छूट मिलेगी।
कैसे होगा चयन?
आईओसीएल पश्चिमी क्षेत्र में अप्रेंटिस पदों पर चयन पूरी तरह योग्यता परीक्षा में मिले अंकों के आधार पर किया जाएगा। इसके लिए कोई लिखित परीक्षा या इंटरव्यू नहीं होगा। चयन होने के बाद उम्मीदवारों को दस्तावेज जांच और नियुक्ति से पहले मेडिकल फिटनेस टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।