सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jobs ›   Government Jobs ›   RBI Recruitment of Office Attendant – PY 2025 for 572 posts; Apply till 4 Feb at rbi.org.in

RBI Office Attendant: आरबीआई में 10वीं पास के लिए ऑफिस अटेंडेंट की 572 नौकरियां; 46029 रुपये से अधिक होगा वेतन

जॉब्स डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Thu, 15 Jan 2026 02:26 PM IST
विज्ञापन
सार

RBI Office Attendant Recruitment: भारतीय रिजर्व बैंक ने 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए 572 पदों पर भर्ती निकाली है। पंजीकरण प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। यह भर्ती पैनल ईयर 2025 के तहत की जा रही है। चयनित होने पर वेतन 46,029 रुपये प्रति माह (HRA के बिना) होगा।
 

RBI Recruitment of Office Attendant – PY 2025 for 572 posts; Apply till 4 Feb at rbi.org.in
भारतीय रिजर्व बैंक - फोटो : एएनआई (फाइल)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

RBI Office Attendant Vacancy 2026: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ऑफिस अटेंडेंट (Office Attendant) पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। पैनल ईयर 2025 के तहत ऑफिस अटेंडेंट के कुल 572 रिक्त पद भरे जाएंगे। अधिसूचना जारी होने के साथ ही पंजीकरण प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 4 फरवरी 2026 तक आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Trending Videos

आरबीआई ऑफिस अटेंडेंट का फॉर्म भरने की लास्ट डेट

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज, 15 जनवरी, 2026 से शुरू हो चुकी है और 4 फरवरी, 2026 को समाप्त होगी। फीस भुगतान की अंतिम तिथि भी 4 फरवरी, 2026 निर्धारित की गई है। परीक्षा संभावित रूप से 28 फरवरी और 1 मार्च, 2026 को आयोजित की जाएगी।

 

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू: 15 जनवरी 2026
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 4 फरवरी 2026
  • फीस भुगतान की अंतिम तिथि: 4 फरवरी 2026
  • संभावित ऑनलाइन परीक्षा तिथि: 28 फरवरी और 1 मार्च 2026


उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे भर्ती से जुड़ी किसी भी नई जानकारी या बदलाव के लिए आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से नजर बनाए रखें।

 

 

विवरण जानकारी
भर्ती का नाम आरबीआई ऑफिस अटेंडेंट भर्ती 2026 (पैनल ईयर 2025)
पंजीकरण शुरू 15 जनवरी 2026
आवेदन की अंतिम तिथि 4 फरवरी 2026
परीक्षा तिथि (संभावित) 28 फरवरी और 1 मार्च 2026
कुल पद 572
शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास
आयु सीमा 18 से 25 वर्ष
वेतन 46,029 रुपये प्रति माह (HRA के बिना)

 

विज्ञापन
विज्ञापन

RBI Office Attendant Pay Scale: आरबीआई ऑफिस अटेंडेंट की सैलरी

चुने गए उम्मीदवारों को 24250 रुपये – 840 रुपये (4) – 27610 रुपये – 980 रुपये (3) – 30550 रुपये – 1200 रुपये (3) – 34150 रुपये -1620 रुपये (2) - 37390 रुपये – 1990 रुपये (4) - 45350 रुपये – 2700 रुपये (2) - 50750 रुपये – 2800 रुपये (1) – 53550 रुपये के स्केल में प्रति माह 24,250/- रुपये का शुरुआती बेसिक वेतन मिलेगा और समय-समय पर लागू होने वाले अन्य भत्ते भी मिलेंगे। 

वर्तमान में, ऑफिस अटेंडेंट के लिए शुरुआती मासिक सकल वेतन (HRA के बिना) लगभग 46,029/- रुपये प्रति माह होगा। अगर वे बैंक के आवास में नहीं रह रहे हैं, तो उन्हें वेतन का 15% हाउस रेंट अलाउंस अतिरिक्त रूप से दिया जाएगा।

RBI Office Attendant Eligibility: ऑफिस अटेंडेंट के लिए कौन आवेदन कर सकता है?


शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं (मैट्रिक) पास होना अनिवार्य है। जो अभ्यर्थी ग्रेजुएट या उससे अधिक योग्यता रखते हैं, वे इस भर्ती के लिए पात्र नहीं होंगे।

आयु सीमा: आवेदकों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना 1 जनवरी 2026 के आधार पर की जाएगी। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।

भाषा योग्यता: उम्मीदवार को उस राज्य या क्षेत्र की स्थानीय भाषा पढ़ने, लिखने, बोलने और समझने का ज्ञान होना चाहिए, जहां से वह आवेदन कर रहा है।

RBI Office Attendant Selection Process: चयन प्रक्रिया

नोटिफिकेशन के अनुसार, उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा और इसके बाद भाषा दक्षता परीक्षा (Language Proficiency Test - LPT) के आधार पर किया जाएगा। चयन दो चरणों में होगा:

1. ऑनलाइन परीक्षा (90 मिनट)
ऑनलाइन परीक्षा में निम्न विषय शामिल होंगे:

  • रीजनिंग (30 प्रश्न/30 अंक)
  • सामान्य अंग्रेजी (30 प्रश्न/30 अंक)
  • सामान्य जागरूकता (30 प्रश्न/30 अंक)
  • संख्यात्मक योग्यता (30 प्रश्न/30 अंक)


2. भाषा दक्षता परीक्षा (LPT)

  • ऑनलाइन परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को भाषा दक्षता परीक्षा देनी होगी। यह परीक्षा केवल क्वालिफाइंग नेचर की होगी।


आधिकारिक नोटिस पीडीएफ देखें...

आवेदन शुल्क

 

श्रेणी शुल्क
एससी/एसटी/ दिव्यांग/भूतपूर्व सैनिक 50 रुपये + जीएसटी
सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस 450 रुपये + जीएसटी

RBI Office Attendant भर्ती 2026: आवेदन कैसे करें

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in पर जाएं।
  • "Recruitment for the post of Office Attendant - Panel Year 2025" लिंक पर क्लिक करें।
  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
  • जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • फॉर्म सबमिट कर उसकी प्रति सुरक्षित रखें।
विज्ञापन
विज्ञापन

 रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed