Dhar News: विधायक से दो करोड़ रुपये मांगने वाले दंपति पर एक और प्रकरण दर्ज, तलाश में जुटी पुलिस
धार जिले के धरमपुरी विधायक कालुसिंह ठाकुर से दो करोड़ रुपये मांगने और ब्लैकमेल करने के मामले में आरोपी दंपति पर पुलिस ने दूसरा प्रकरण दर्ज किया है। महिला पर परिजनों से मारपीट, धमकी और अवैध वसूली के आरोप हैं। आरोपी फरार हैं, गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने टीमें गठित की हैं।
विस्तार
धार जिले की धरमपुरी विधानसभा से भाजपा विधायक कालुसिंह ठाकुर से दो करोड़ रुपये मांगने वाले दंपति पर पुलिस ने एक और प्रकरण दर्ज किया है। महज 15 घंटे के भीतर ही आरोपी दीपिका ठाकुर और कासिम खान के खिलाफ दूसरी बड़ी कार्रवाई पुलिस ने की है। इधर घटना के बाद से ही खान दंपती फरार है। उनकी तलाश को लेकर पुलिस ने ग्राम गवलियावाड़ी में दबिश भी दी थी। उनकी गिरफ्तारी को लेकर अब दो टीमें गठित की गई हैं।
यह था मामला
दरअसल विधायक कालुसिंह ठाकुर को ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया था। विधायक ठाकुर को दुष्कर्म के झूठे केस में फंसाने की धमकी मिली, जिसके एवज में दो करोड़ रुपये मांगे गए। विधायक ने इस बात की शिकायत कलेक्टर से लेकर एसपी को की, किंतु कोई कार्रवाई नहीं होने पर नाराज और परेशान विधायक ठाकुर ने बुधवार दोपहर के समय पत्र परिषद आयोजित कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी साझा की थी। हालांकि इसके बाद स्थानीय पुलिस प्रशासन हरकत में आया और देर शाम धामनोद पुलिस ने बबिता पति महेश पाटीदार की रिपोर्ट पर आरोपी महिला दीपिका और सहयोगी कथित पति कासिफ खान पर ब्लैकमेलिंग और धमकाने को लेकर प्रकरण दर्ज किया।
उधार लेकर दिए थे रुपये
ललिता के पिता जामसिंह के अनुसार मेरी बहन दीपिका ने वर्ष 2019 में मुस्लिम लड़के जिसका नाम कासिफ अली बताया था उससे शादी कर ली थी। दीपिका वर्ष 2020 से लगातार मेरे घर गवलियावाडी आकर डरा धमका कर मेरे पापा से रुपये ले जा रही है। दीपिका ने मेरे घर आकर मुझे और मेरे भाई प्रवीण और मेरे मम्मी-पापा को डराया धमकाया था। हम सभी को एक लाख रुपये देने के लिए परेशान किया था। हम सभी ने परेशान होकर दिनांक 20 जून 2025 को एक लाख रुपये गांव के सुमेर सिंह महलात राहुल, अनिल आदि लोगों के सामने मेरे बड़े पापा राम सिंह से दीपिका को दिये थे।
ये भी पढ़ें- भोपाल के बैरसिया में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत, 12 घायल
जान से मारने की मिली धमकी
पीड़िता के अनुसार 31 दिसंबर 2025 को सुबह करीब 11.30 बजे दीपिका घर गयलियावाडी आई थी और बोली मुझे मेरे पति कासिफ ने 80 हजार रुपये आप लोगों से लेने के लिए भेजा है। परिवार ने रुपये देने से मना किया तो आरोपी ने पति को बोलकर सभी को जान से खत्म करवाने की धमकी दी थी। इस दौरान आरोपी ने मारपीट भी की थी। ललिता के अनुसार आरोपी कासिफ ने फोन पर बड़े पापा के बेटे, अंकल के बेटे और भाई को भी फोन पर धमकी देकर रुपये मांगे थे।
जल्द होगी गिरफ्तारी
थाना प्रभारी संतोष यादव ने बताया कि आसिफ से शादी के बाद दीपिका लगातार परिवार को परेशान कर रही थी। रुपये नहीं देने पर मारपीट कर फोन पर धमकी भी दी। एक मर्तबा परिवार ने उधार लेकर भी रुपये दिए थे। अवैध रूप से वसूली करने सहित मारपीट की धारा में दो लोगों पर प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू की है। जल्द ही आरोपी गिरफ्तार होंगे।

कमेंट
कमेंट X