सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Dhar News ›   Dhar News: Robbers stole 1400 cases of beer from a government liquor vehicle.

Dhar News: शराब चोरी का मामला आया सामने, आयशर वाहन से 1400 पेटियां रातों-रात हो गईं गायब; इनके खिलाफ केस दर्ज

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, धार Published by: अर्पित याज्ञनिक Updated Sat, 10 Jan 2026 01:34 PM IST
विज्ञापन
सार

धार जिले के बाग क्षेत्र में इंदौर से आयशर लेकर जा रही शराब वाहन पलटने के बाद 1400 बीयर की पेटियां अज्ञात लोगों द्वारा चोरी कर ली गईं। घटना में चालक को मामूली चोट आई है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Dhar News: Robbers stole 1400 cases of beer from a government liquor vehicle.
सड़क किनारे पलटा ट्रक। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अवैध शराब परिवहन से लेकर विक्रय करने वाले ब्लैकरों का खौफ बढ़ता ही जा रहा है। 48 घंटे के भीतर ही शराब परिवहन से जुड़ी एक और घटना सामने आई है। अब अज्ञात लोगों ने शासकीय मदिरा दुकान जा रही आयशर वाहन से ही शराब की पेटियां चोरी कर लीं। रात अज्ञात बदमाश करीब 1400 पेटी बीयर की लेकर फरार हो गए। सूचना पर स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो आयशर वाहन सहित कुछ टूटी-फूटी बीयर की केन मौके पर मिलीं। अब पूरे मामले की जांच में पुलिस टीम जुट गई है।

Trending Videos


यह है मामला
ताजा मामला धार जिले के बाग क्षेत्र से सामने आया है। आयशर वाहन क्रमांक एमपी-09 जीजी 0549 इंदौर स्थित शासकीय शराब भंडार कार्यालय से 6 हजार सुपर स्ट्रांग बीयर की पेटियां रखी थीं। चालक अनिल पिता कमल रावत को आयशर लेकर ग्राम उदयगढ़ जिला अलीराजपुर स्थित शासकीय शराब दुकान 1400 पेटियां लेकर पहुंचना था। बाग थाना अंतर्गत टांडा रोड स्थित घाटी के नजदीक अचानक अनियंत्रित होकर आयशर सड़क से नीचे उतर गया था। आयशर पलटने के कारण वाहन का आधा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। बताया जा रहा है कि वाहन चालक शराब के नशे में था। घटना के दौरान अनिल को मामूली चोट आई है।
विज्ञापन
विज्ञापन


पेटियां गायब
घाट क्षेत्र में वाहन पलटने की सूचना मिलते ही कुछ लोग अचानक आयशर तक पहुंचे और कुछ देर में ही साढ़े 13 लाख रुपये कीमत की पेटियां चोरी कर ली थीं। घटना रात करीब 9-30 बजे आसपास की है। रात में 20 मिनट में ही आयशर वाहन को खाली कर दिया गया था। शराब कंपनी से जुडे़ राजललन पिता झल्लू यादव थाने पर पहुंचे और अज्ञात लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया है।

ये भी पढ़ें- मंदिरों में नहीं तो कहां जाता है कथा से आने वाला धन? बागेश्वर महाराज ने बताया उद्देश्य, कही ये बात

दरअसल एक दिन पहले भी आयशर वाहन से जा रही अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करने आबकारी का अमला पहुंचा था। ग्राम सुरजपुरा स्थित पहाड़ी क्षेत्र से पथराव होने पर आबकारी टीम लौट आई थी। इस दौरान शराब ठेकेदार के कर्मचारियों से मारपीट हुई थी। अब अवैध शराब के व्यापार से जुडे़ लोगों ने शासकीय दुकान जा रही पेटियों को ही चोरी कर लिया है।

थाना प्रभारी जानें क्या बोले
थाना प्रभारी कैलाश चौहान ने बताया कि रात में ही हादसे की सूचना मिलने पर क्रेन की मदद से आयशर को रोड किनारे ही खड़ा कर दिया था। राज यादव ने बताया कि बीयर की पेटियां इंदौर से आलीराजपुर जा रही थी। अज्ञात लोग वाहन से 1400 पेटियां चोरी करके ले गए है। मामले की विवेचना जारी है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed