UP Police: यूपी पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती के आवेदन पत्र में सुधार का मिलेगा मौका, इस दिन खुलेगी संपादन विंडो
UP Police Computer Operator: यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए भर्ती 2025 के आवेदन पत्र में सुधार के लिए विंडो उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। इससे अभ्यर्थियों को अपने आवेदन पत्र में हुई गलतियों को सुधारने का अवसर मिलेगा। सुधार विंडो कब खुलेगी इस बारे में नीचे बताया गया है...
विस्तार
UP Police Computer Operator Correction Window: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए भर्ती 2025 से जुड़ा एक महत्वपूर्ण और अभ्यर्थियो के लिए राहत भरा नोटिस जारी किया है। नोटिस के मुताबिक भर्ती बोर्ड ने कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए भर्ती के आवेदन पत्र को संपादित करने के लिए सुधार विंडो उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है।
कब खुलेगी यूपी पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर की करेक्शन विंडो?
आवेदन सुधार विंडो 16 जनवरी, 2026 सुबह 6 बजे से 18 जनवरी, 2026 शाम 6 बजे तक खुली रहेगी। इस दौरान अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र को संपादित कर सकेंगे। आवेदन पत्र में संशोधन किये जाने का अवसर प्रदान किये जाने के विभिन्न स्त्रोतों से प्राप्त हो रहे आग्रहों के दृष्टिगत यह निर्णय लिया गया है।
आवेदन पत्र पंजीकरण करने में आ रही किसी भी समस्या के निराकरण हेतु अभ्यर्थी हेल्पलाइन नम्बर 1800 9110 005 पर प्रातः 10:00 बजे से सायं 07:00 बजे के मध्य सम्पर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: यूपी पुलिस में कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए के 1352 पदों पर भर्ती, जानें सभी जरूरी बातें
15 जनवरी है आवेदन करने की अंतिम तिथि
यूपी पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए भर्ती का आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 15 जनवरी, 2026 है। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, उन्हें तुरंत पंजीकरण करने की सलाह दी जाती है। इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर तुरंत आवेदन पत्र भरकर जमा कर दें।
आधिकारिक नोटिस देखें...
कैसे कर सकेंगे आवेदन पत्र में संशोधन?
अभ्यर्थियों को बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर उपलब्ध लिंक apply.upprpb.in पर जाकर रजिस्टर्ड अकाउंट केडेंशियल या आधार आईडी या डिजीलॉकर के माध्यम से अपने अकाउंट में लॉगिन करना होगा। इसके बाद, Application History के Modify Details से टैब/सेक्शन में जाकर अपने विवरण में संशोधन (Modification) कर सकते हैं। अभ्यर्थी आवेदन पत्र में ओटीआर से प्राप्त किये गये (Fetch) विवरण तथा अपलोडेड फोटो को संशोधित नहीं कर सकेंगे।