सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   BPSC AEDO Exam will be held from 14 to 21 April; Check complete schedule here

BPSC AEDO Exam Date: अप्रैल में होगी बीपीएससी सहायक शिक्षा विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा, नोट करें सभी तिथियां

जॉब्स डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Wed, 14 Jan 2026 01:17 PM IST
विज्ञापन
सार

BPSC AEDO Exam New Date: बिहार लोक सेवा आयोग ने सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी भर्ती परीक्षा की नई तारीख जारी कर दी है। यह परीक्षा अब अप्रैल 2026 में आयोजित की जाएगी। परीक्षा कुल तीन चरणों में संपन्न होगी।
 

BPSC AEDO Exam will be held from 14 to 21 April; Check complete schedule here
बीपीएससी - फोटो : Fb (@Bpsc बिहार लोक सेवा आयोग)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

BPSC AEDO Exam: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी (AEDO) भर्ती परीक्षा की संशोधित तिथियों की घोषणा कर दी है। आयोग की ओर से जारी नए परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, बीपीएससी एईडीओ प्रतियोगिता परीक्षा अब 14 अप्रैल 2026 से 21 अप्रैल 2026 के बीच आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा कुल तीन चरणों में संपन्न होगी।

Trending Videos


इससे पहले यह भर्ती परीक्षा 10 जनवरी से 16 जनवरी 2026 के बीच प्रस्तावित थी, लेकिन कुछ अपरिहार्य कारणों के चलते आयोग को इसे स्थगित करना पड़ा था। अब जारी संशोधित शेड्यूल के अनुसार, परीक्षा का पहला चरण 14 और 15 अप्रैल, दूसरा चरण 17 और 18 अप्रैल, जबकि तीसरा और अंतिम चरण 20 और 21 अप्रैल 2026 को आयोजित किया जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन
  • प्रथम चरण- 14 और 15 अप्रैल, 2026
  • द्वितीय चरण-  17 और 18 अप्रैल, 2026
  • तृतीय चरण-  20 और 21 अप्रैल, 2026

करीब 9.8 लाख ने किया पंजीकरण

आयोग के मुताबिक, इस भर्ती परीक्षा में लगभग 9.8 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे, जिससे यह परीक्षा प्रदेश की सबसे बड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक बन गई है। पहले परीक्षा जनवरी में होनी थी, जिसे स्थगित कर दिया और अब नई तिथियां घोषित कीं गई।

  • पहले 10 जनवरी से 16 जनवरी तक होनी थी परीक्षा
  • अब 14 अप्रैल से 21 अप्रैल तक होगा आयोजन


Image

BPSC AEDO Vacancy: किस श्रेणी में कितने पद?

इस भर्ती अभियान के तहत कुल 935 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। श्रेणीवार रिक्तियों का विवरण इस प्रकार है:

  • अनारक्षित (UR) वर्ग के लिए 374 पद
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 93 पद
  • अनुसूचित जाति (SC) के लिए 150 पद
  • अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 10 पद
  • अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) के लिए 168 पद
  • पिछड़ा वर्ग (BC) के लिए 112 पद
  • पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए 28 पद
 

चयनित उम्मीदवारों को स्तर–5 (लेवल 5) के तहत 29,200 रुपये प्रति माह का वेतन दिया जाएगा।
 

BPSC AEDO Selection Process: चयन प्रक्रिया और परीक्षा पैटर्न

इस भर्ती में केवल लिखित परीक्षा के आधार पर चयन किया जाएगा। साक्षात्कार (इंटरव्यू) का आयोजन नहीं होगा। लिखित परीक्षा वस्तुनिष्ठ (Objective Type) प्रश्नों पर आधारित होगी और इसमें नेगेटिव मार्किंग लागू रहेगी। प्रत्येक गलत उत्तर पर एक-तिहाई अंक काटे जाएंगे। लिखित परीक्षा में कुल तीन प्रश्न पत्र होंगे:

सामान्य भाषा

  • सामान्य अंग्रेजी: 30 अंक
  • सामान्य हिंदी: 70 अंक
  • कुल 100 प्रश्न
  • समय: 2 घंटे


सामान्य अध्ययन

  • 100 प्रश्न
  • 100 अंक
  • समय: 2 घंटे


सामान्य योग्यता (General Aptitude)

  • 100 प्रश्न
  • 100 अंक
  • समय: 2 घंटे
विज्ञापन
विज्ञापन

 रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed