सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jobs ›   SAMEER Project Engineer & Technical Assistant Recruitment 2026; 147 posts for BE, BTech, Diploma Candidates

SAMEER Recruitment: इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय के संस्थान में 147 पदों पर भर्ती, जानें पात्रता मानदंड

जॉब्स डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Tue, 13 Jan 2026 04:52 PM IST
विज्ञापन
सार

SAMEER Recruitment 2026: सोसाइटी फॉर एप्लाइड माइक्रोवेव इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग एंड रिसर्च ने प्रोजेक्ट इंजीनियर, प्रोजेक्ट एसोसिएट, प्रोजेक्ट साइंटिफिक असिस्टेंट और प्रोजेक्ट टेक्निकल असिस्टेंट के पदों पर भर्ती निकाली है। इंजीनियरिंग और साइंस बैकग्राउंड वाले इस भर्ती में शामिल हो सकते हैं। अधिक जानकारी नीचे पढ़ें...
 

SAMEER Project Engineer & Technical Assistant Recruitment 2026; 147 posts for BE, BTech, Diploma Candidates
इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय के अधीन संस्थान समीर - फोटो : X(@SAMEER_RnD)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

MeitY SAMEER Recruitment 2026: सोसाइटी फॉर एप्लाइड माइक्रोवेव इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग एंड रिसर्च (SAMEER) ने 2026 में प्रोजेक्ट इंजीनियर, प्रोजेक्ट एसोसिएट समेत विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। बीई/बीटेक/एमई/एमटेक/एमएससी/डिप्लोमा/आईटीआई वाले इस भर्ती में हिस्सा ले सकते हैं। आधिकारिक नोटिस का पीडीएफ नीचे उपलब्ध है...

Trending Videos


कुल 147 रिक्तियों को भरने के लिए यह भर्ती अभियान शुरू किया गया है। उम्मीदवार समीर की वेबसाइट sameer.gov.in के माध्यम से 25 जनवरी, 2026 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


सोसाइटी फॉर एप्लाइड माइक्रोवेव इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग एंड रिसर्च, यानी समीर (SAMEER) भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) के अधीन एक प्रमुख आएएफ और माइक्रोवेव अनुसंधान एवं विकास प्रयोगशाला है।

पदों की संख्या

इस भर्ती अभियान के माध्यम से प्रोजेक्ट इंजीनियर, प्रोजेक्ट एसोसिएट्स, प्रोजेक्ट साइंटिफिक असिस्टेंट और प्रोजेक्ट टेक्निकल असिस्टेंट की कुल 147 रिक्तियां भरी जाएंगी। पदवार रिक्ति विवरण नीचे तालिका में देख सकते हैं:

 

पोस्ट कोड पोस्ट नाम कुल पोस्ट
PE01 प्रोजेक्ट इंजीनियर – RF और MW 9
PE02 प्रोजेक्ट इंजीनियर – इलेक्ट्रॉनिक्स / EXTC 30
PE03 प्रोजेक्ट इंजीनियर – इलेक्ट्रॉनिक्स / EXTC (बेंगलुरु प्रतिनियुक्ति) 1
PE04 प्रोजेक्ट इंजीनियर – इलेक्ट्रॉनिक्स / EXTC (EM / पर्यावरण परीक्षण एवं मापन) 5
PE05 प्रोजेक्ट इंजीनियर – कंप्यूटर / आईटी 7
PE06 परियोजना अभियंता – सुरक्षा 3
PE07 प्रोजेक्ट इंजीनियर – इलेक्ट्रिकल 1
PE08 प्रोजेक्ट इंजीनियर – इलेक्ट्रिकल (HVAC) 1
PE09 प्रोजेक्ट इंजीनियर – मैकेनिकल 13
PE10 परियोजना अभियंता – सिविल इंजीनियरिंग 1
PA01 प्रोजेक्ट एसोसिएट – इलेक्ट्रॉनिक्स 2
PA02 प्रोजेक्ट एसोसिएट – भौतिकी 3
PA03 प्रोजेक्ट एसोसिएट – वायुमंडलीय विज्ञान 1
PSAA01 परियोजना वैज्ञानिक सहायक (A) – इलेक्ट्रॉनिक्स 19
PSAA02 परियोजना वैज्ञानिक सहायक (A) – इलेक्ट्रॉनिक्स (EM / पर्यावरण परीक्षण एवं मापन) 3
PSAA03 परियोजना वैज्ञानिक सहायक (A) – चिकित्सा इलेक्ट्रॉनिक्स 2
PSAA04 परियोजना वैज्ञानिक सहायक (A) – भौतिकी 1
PSAA05 परियोजना वैज्ञानिक सहायक (A) – विद्युत 1
PSAA06 परियोजना वैज्ञानिक सहायक (A) – रसायन विज्ञान 1
PSAA07 परियोजना वैज्ञानिक सहायक (A) – यांत्रिक 6
PTAA01 परियोजना तकनीकी सहायक (A) – इलेक्ट्रॉनिक्स / इलेक्ट्रॉनिक्स-मैकेनिक 9
PTAA02 प्रोजेक्ट टेक्निकल असिस्टेंट (A) – फिटर 15
PTAB01 परियोजना तकनीकी सहायक (B) – इलेक्ट्रीशियन 2
PTAB02 प्रोजेक्ट टेक्निकल असिस्टेंट (B) – इलेक्ट्रोप्लेटर 2
PTAB03 प्रोजेक्ट टेक्निकल असिस्टेंट (B) – टर्नर 3
PTAB04 परियोजना तकनीकी सहायक (B) – मशीनिस्ट 6
कुल रिक्तियां (संभावित) 147

 

पात्रता मापदंड

पदवार पात्रता मानदंड भी अलग-अलग निर्धारित हैं। उम्मीदवार नीचे तालिका में अपनी योग्यता के अनुसार पद का नाम देख सकते हैं:

 
पोस्ट नाम शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम अंक / अतिरिक्त शर्तें
प्रोजेक्ट इंजीनियर (RF & MW / Electronics / EXTC) इलेक्ट्रॉनिक्स एवं दूरसंचार / इलेक्ट्रॉनिक्स / इंस्ट्रूमेंटेशन एंड कंट्रोल्स / माइक्रोवेव में BE/BTech न्यूनतम 55% अंक
प्रोजेक्ट इंजीनियर (CS / IT) कंप्यूटर साइंस / सूचना प्रौद्योगिकी में BE/BTech न्यूनतम 55% अंक
प्रोजेक्ट इंजीनियर (सुरक्षा) इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में BE/BTech + औद्योगिक/विद्युत सुरक्षा में डिग्री/PG डिप्लोमा न्यूनतम 55% अंक, सुरक्षा योग्यता अनिवार्य
प्रोजेक्ट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में BE/BTech न्यूनतम 55% अंक
प्रोजेक्ट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल–HVAC) इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल में BE/BTech + HVAC डिप्लोमा/अनुभव न्यूनतम 55% अंक
प्रोजेक्ट इंजीनियर (मैकेनिकल) मैकेनिकल इंजीनियरिंग में BE/BTech + HVAC डिप्लोमा/अनुभव न्यूनतम 55% अंक
प्रोजेक्ट इंजीनियर (सिविल) सिविल इंजीनियरिंग में BE/BTech न्यूनतम 55% अंक
प्रोजेक्ट एसोसिएट (इलेक्ट्रॉनिक्स) Electronics/EXTC/Instrumentation/Microwave में ME/MTech न्यूनतम 55% अंक
प्रोजेक्ट एसोसिएट (भौतिकी) फिजिक्स में एमएससी या IIT/NIT से बीटेक (Engineering Physics) न्यूनतम 55% अंक
प्रोजेक्ट एसोसिएट (वायुमंडलीय विज्ञान) Atmospheric/Space/Ocean/Meteorology/Climate/Geophysics/Physics/Maths में PG न्यूनतम 55% अंक या समकक्ष
प्रोजेक्ट साइंटिफिक असिस्टेंट (इलेक्ट्रॉनिक्स) Electronics/EXTC में डिप्लोमा या बीएससी न्यूनतम 55% अंक
प्रोजेक्ट साइंटिफिक असिस्टेंट (मेडिकल इलेक्ट्रॉनिक्स) Biomedical/Medical Electronics में डिप्लोमा न्यूनतम 55% अंक
प्रोजेक्ट साइंटिफिक असिस्टेंट (भौतिकी) फिजिक्स में बीएससी न्यूनतम 55% अंक
प्रोजेक्ट साइंटिफिक असिस्टेंट (इलेक्ट्रिकल) इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा न्यूनतम 55% अंक
प्रोजेक्ट साइंटिफिक असिस्टेंट (रसायन विज्ञान) कैमिस्ट्री में बीएससी न्यूनतम 55% अंक
प्रोजेक्ट साइंटिफिक असिस्टेंट (मैकेनिकल) मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा न्यूनतम 55% अंक
प्रोजेक्ट टेक्निकल असिस्टेंट (Electronics / Electronics-Mechanic) आईटीआई (Electronics/Electronics-Mechanic) + NCTVT न्यूनतम 55% अंक
प्रोजेक्ट टेक्निकल असिस्टेंट (Fitter) आईटीआई (Fitter) + NCTVT न्यूनतम 55% अंक
प्रोजेक्ट टेक्निकल असिस्टेंट (Electrician) आईटीआई (Electrician) + NCTVT 55% अंक + वैध Supervisor License
प्रोजेक्ट टेक्निकल असिस्टेंट (Electroplater) आईटीआई (Electroplater/Chemical) न्यूनतम 55% अंक
प्रोजेक्ट टेक्निकल असिस्टेंट (Turner) आईटीआई (Turner) + NCTVT न्यूनतम 55% अंक
प्रोजेक्ट टेक्निकल असिस्टेंट (Machinist) आईटीआई (Machinist) + NCTVT न्यूनतम 55% अंक

 

  • केवल वही उम्मीदवार पात्र होंगे जिनके पास आवेदन की अंतिम तिथि तक न्यूनतम 55% अंक/CGPA हो।
  • प्रोजेक्ट इंजीनियर पदों के लिए फाइनल ईयर के वे उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने अप्रैल-जुलाई में परीक्षा दी हो और सभी सेमेस्टर में 55% अंक प्राप्त किए हों।

वेतन/भत्ता

  • प्रोजेक्ट इंजीनियर/प्रोजेक्ट एसोसिएट: 34,000 रुपये प्रति माह
  • परियोजना वैज्ञानिक सहायक (ए): 23,500 रुपये प्रति माह
  • परियोजना तकनीकी सहायक (ए): 21,000 रुपये प्रति माह
  • परियोजना तकनीकी सहायक (बी): 23,500 रुपये प्रति माह

सभी पदों के लिए वेतनमान समेकित आधार पर है। निर्धारित समेकित पारिश्रमिक के अतिरिक्त कोई अतिरिक्त भत्ता या वेतन वृद्धि नहीं दी जाएगी।

आयु सीमा

पदवार आयुसीमा अलग-अलग निर्धारित है। इस भर्ती के लिए 25 से 30 वर्ष की आयु वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आयु की गणना 25 जनवरी, 2026 के अनुसार की जाएगी। भारत सरकार के मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणियों के अभ्यर्थियों को आयु सीम में छूट दी जाएगी।

परीक्षा/साक्षात्कार के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • ऑनलाइन आवेदन/विधिवत भरा हुआ आवेदन पत्र
  • जन्म तिथि का प्रमाण
  • पासपोर्ट आकार की तस्वीर
  • एसएससी मार्कशीट
  • एचएससी मार्कशीट (यदि लागू हो)
  • आईटीआई प्रमाणपत्र (प्रोजेक्ट टेक्नीशियन पदों के लिए)
  • एनसीवीटी प्रमाणपत्र (प्रोजेक्ट तकनीशियन पदों के लिए)
  • योग्यता परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र (आवेदन किए गए पद के अनुसार)
  • सभी वर्षों के लिए अर्हता परीक्षा के अंक (आवेदन किए गए पद के अनुसार)
  • यदि लागू हो तो अनुभव प्रमाण पत्र (विधिवत हस्ताक्षरित और मुहरबंद)
  • यदि लागू हो तो जाति प्रमाण पत्र (अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग-गैर-अनुसूचित जनजाति)
  • यदि लागू हो तो विकलांगता प्रमाण पत्र (दिव्यांग व्यक्ति के लिए)
  • मूल दस्तावेजों के साथ जमा करने हेतु सभी दस्तावेजों की फोटोकॉपी का एक सेट।

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन बहु-चरणीय प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा, जिसमें स्क्रीनिंग टेस्ट, दस्तावेज सत्यापन और साक्षात्कार शामिल है।

  • स्क्रीनिंग टेस्ट: संबंधित पदों के लिए आवश्यकतानुसार लिखित परीक्षा/साक्षात्कार/कौशल परीक्षण (ऑनलाइन/ऑफलाइन) आयोजित किया जाएगा।
  • दस्तावेज सत्यापन: चयनित उम्मीदवारों के दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा।
  • व्यक्तिगत साक्षात्कार: स्क्रीनिंग टेस्ट के माध्यम से चयनित उम्मीदवारों को व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए उपस्थित होना होगा।


अंतिम चयन एडमिट कार्ड में उल्लिखित स्थान पर आयोजित साक्षात्कार में प्रदर्शन के आधार पर होगा। चयन सभी पात्रता शर्तों की पूर्ति और सभी चरणों में संतोषजनक प्रदर्शन के अधीन है।


आधिकारिक नोटिस देखें...

आवेदन शुल्क

आधिकारिक अधिसूचना में आवेदन शुल्क का कोई उल्लेख नहीं है। सभी पात्र उम्मीदवार बिना किसी शुल्क के ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

 रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed