सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jobs ›   Government Jobs ›   REET 2025 Admit Card Likely to Be Released Today, Exam Scheduled from January 17 to 20

REET 2025 Admit Card: रीट मुख्य परीक्षा का प्रवेश पत्र जल्द होगा जारी; जानें कहां से करना होगा डाउनलोड

जॉब्स डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Mon, 12 Jan 2026 02:11 PM IST
विज्ञापन
सार

REET Mains Admit Card: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) की ओर से रीट 2025 मुख्य परीक्षा के एडमिट कार्ड 12 जनवरी 2026 को जारी किए जाने की संभावना है। परीक्षा 17, 18, 19 और 20 जनवरी 2026 को दो पालियों में आयोजित होगी।
 

REET 2025 Admit Card Likely to Be Released Today, Exam Scheduled from January 17 to 20
(प्रतीकात्मक तस्वीर) - फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

REET 2025 Admit Card: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) आज यानी 12 जनवरी 2026 को राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी करने की उम्मीद है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए पंजीकृत और पात्र हैं, वे अपना हॉल टिकट/एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा, एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक SSO ID पोर्टल पर भी उपलब्ध होगा, जिसका पता है recruitment.rajasthan.gov.in।

Trending Videos

17 जनवरी से होगी परीक्षा

आरएसएसबी द्वारा जारी आधिकारिक परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, रीट परीक्षा 17, 18, 19 और 20 जनवरी 2026 को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा दो पारियों (शिफ्ट) में होगी।

 
  • प्रातःकालीन पारी: सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक
  • सायंकालीन पारी: दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक


उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा शुरू होने से कम से कम दो घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाएं, ताकि दस्तावेज़ों की जांच और अन्य आवश्यक औपचारिकताएं समय पर पूरी की जा सकें।

ध्यान रखें कि परीक्षा केंद्र में प्रवेश परीक्षा समय से केवल 1 घंटे पहले तक ही दिया जाएगा। इसके बाद किसी भी उम्मीदवार को अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रीट परीक्षा के बारे में

रीट (Rajasthan Eligibility Examination for Teachers) राजस्थान राज्य की एक महत्वपूर्ण शिक्षक पात्रता परीक्षा है। इस परीक्षा का आयोजन प्राथमिक स्तर (कक्षा 1 से 5) और उच्च प्राथमिक स्तर (कक्षा 6 से 8) के सरकारी शिक्षक पदों के लिए उम्मीदवारों की योग्यता जांचने और प्रमाणित करने के उद्देश्य से किया जाता है। 

यह परीक्षा राजस्थान की शिक्षा प्रणाली में शिक्षक भर्ती के लिए अनिवार्य पात्रता परीक्षा है। इसका आयोजन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (BSER) द्वारा किया जाता है, ताकि योग्य और सक्षम अभ्यर्थियों का चयन किया जा सके।

REET 2025 Admit Card Download: रीट मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान चरणों का पालन करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं:

  • सबसे पहले SSO ID की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर उपलब्ध Admit Card लिंक पर क्लिक करें।
  • एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को अपनी लॉगिन जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • विवरण भरने के बाद Submit बटन पर क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर एडमिट कार्ड दिखाई देगा। उसमें दी गई सभी जानकारियों को ध्यान से जांचें और डाउनलोड करें।
  • भविष्य के उपयोग के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट (हार्ड कॉपी) अवश्य निकाल लें।
विज्ञापन
विज्ञापन

 रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed