{"_id":"6964d5aea57a4274cb057f78","slug":"video-all-india-badminton-tournament-will-be-organised-in-agra-2026-01-12","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO: आगरा में होगा अखिल भारतीय बैडमिंटन टूर्नामेंट, दो हजार खिलाड़ी करेंगे प्रतिभाग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO: आगरा में होगा अखिल भारतीय बैडमिंटन टूर्नामेंट, दो हजार खिलाड़ी करेंगे प्रतिभाग
विजय शर्मा मेमोरियल अखिल भारतीय मास्टर बैडमिंटन रैंकिंग टूर्नामेंट 25 जनवरी से आगरा में शुरू होने जा रहा है। जिसमें 2000 से ज्यादा खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। रविवार को आगरा क्लब में आयोजन के पोस्टर का विमोचन किया गया। जिला बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष बीना लवानिया ने बताया की उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ ने आगरा बैडमिंटन संघ पर विश्वास जताते हुए भारतीय बैडमिंटन संघ की इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता को आगरा में कराने की जिम्मेदारी दी है। बैडमिंटन संघ आगरा के मुख्य संरक्षक महेश नौटियाल ने बताया कि प्रतियोगिता संपन्न कराने के लिए भारतीय बैडमिंटन संघ से नियुक्त 75 तकनीकी अधिकारी आगरा भेजे जा रहे हैं। बैडमिंटन संघ आगरा के चेयरमेन विनोद सीतलानी व महासचिव राहुल पालीवाल ने बताया कि यह प्रतियोगिता 35 आयु वर्ग से लेकर 80 प्लस आयु वर्गों में आयोजित होगी। प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में आवेदन होने से इसे तीन विभिन्न स्थानों पर कराया जाएगा। मुख्य सेंटर प्रखर अग्रवाल मेमोरियल बैडमिंटन अकादमी, मानस श्रवण बैडमिंटन अकादमी, चाहर बैडमिंटन अकादमी हैं। कुल 13 कोर्ट मानकों के अनुसार तैयार कराए जा रहे हैं। इस दौरान आरके सिंह, सुनील चोपड़ा, लव गोयल, लोकेंद्र चाहर, देशराज चाहर, अनुराग श्रीवास्तव, रूपम श्रीवास्तव, अभिषेक चौहान, विजय गौड़, नंदी रावत, अविनाश चौधरी आदि मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।