{"_id":"6967791a1d784f09c608b30c","slug":"body-of-bullion-trader-found-hanging-from-a-noose-in-a-cattle-shed-in-pilibhit-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pilibhit: रात में मनाया बेटी का जन्मदिन, सुबह फंदे से लटका मिला सराफा व्यापारी का शव; परिवार में मचा कोहराम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pilibhit: रात में मनाया बेटी का जन्मदिन, सुबह फंदे से लटका मिला सराफा व्यापारी का शव; परिवार में मचा कोहराम
संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत
Published by: मुकेश कुमार
Updated Wed, 14 Jan 2026 04:39 PM IST
विज्ञापन
सार
पीलीभीत के बरखेड़ा थाना क्षेत्र में सराफा व्यापारी का शव बुधवार सुबह पशुशाला में फंदे से लटका मिला। पशुशाला का दरवाजा अंदर से बंद था। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी है।
राजीव रस्तोगी का फाइल फोटो
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
पीलीभीत के बरखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव पतरसिया निवासी सराफा व्यापारी राजीव रस्तोगी (40 वर्ष) का शव बुधवार को घर से कुछ दूर स्थित पशुशाला में रस्सी के फंदे से लटकता मिला। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। सराफा व्यापारी की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
Trending Videos
राजीव रस्तोगी की बरखेड़ा कस्बे के दौलतपुर मार्ग पर शांति ज्वेलर्स नाम से दुकान है। मंगलवार रात राजीव की छोटी लड़की साक्षी का जन्मदिन था और घर में दावत का माहौल था। बुधवार सुबह राजीव रस्तोगी रोज की तरह अपने घर के बाहर पशुशाला में पशुओं को चारा डालने गए थे। काफी देर तक जब वह घर नहीं लौटे तो बड़ी लड़की और लड़का हिमांशु पशुशाला पहुंचे। गेट अंदर से बंद था।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें- बदायूं में बनेगा रिंग रोड: शहरवासियों को जाम से मिलेगी मुक्ति, यातायात होगा सुगम; डीपीआर बनाने की मिली मंजूरी
किसी तरह पड़ोस के घर से लड़के ने अंदर पहुंच कर दरवाजा खोला। दोनों भाई बहन पशुशाला में पड़े टिनशेड की तरफ गए तो देखा राजीव का शव रस्सी के फंदे से लटक रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फील्ड यूनिट को बुलाकर शव पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। बरखेड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।