सब्सक्राइब करें
NZ Inning
195/2 (35.2 ov)
Target: 285
Will Young 83(90)*
Daryl Mitchell 80 (77)
New Zealand need 90 runs in 14.4 remaining overs

KL Rahul: पिछले चार वनडे में दो अर्धशतक और एक शतक लगा चुके हैं राहुल, आखिरी 10 ओवर में बनाए हैं सर्वाधिक रन

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, राजकोट Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Wed, 14 Jan 2026 05:56 PM IST
सार

भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में शानदार बल्लेबाजी की। राहुल पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में चल रहे हैं।

विज्ञापन
KL Rahul Performance Analysis: Two Fifties and a Century in Last Four ODIs, Most Runs Scored in Final 10 Overs
केएल राहुल - फोटो : BCCI
भारतीय टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में शानदार बल्लेबाजी की। राहुल ने नाबाद शतकीय पारी खेली जिससे भारत कीवी टीम के सामने 285 रनों का लक्ष्य रखने में सफल रहा। राहुल का बल्ला पिछले कुछ दिनों से जमकर चल रहा है और राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में भी उन्होंने अपना दम दिखाया। 
Trending Videos
KL Rahul Performance Analysis: Two Fifties and a Century in Last Four ODIs, Most Runs Scored in Final 10 Overs
केएल राहुल - फोटो : BCCI
भारत की पारी
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। केएल राहुल ने 92 गेंदों पर 11 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 112 रन बनाए जिसके दम पर भारत ने 50 ओवर में सात विकेट पर 284 रन बनाए। भारत के लिए राहुल के अलावा शुभमन गिल ने 56 रन बनाए, जबकि अन्य बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सके। भारत के लिए राहुल और गिल के अलावा रवींद्र जडेजा ने 27, रोहित शर्मा ने 24, विराट कोहली ने 23, नीतीश कुमार रेड्डी ने 20, श्रेयस अय्यर ने आठ और हर्षित राणा ने दो रन बनाए। मोहम्मद सिराज दो रन बनाकर नाबाद रहे। न्यूजीलैंड के लिए क्रिस्टन क्लार्क ने तीन विकेट झटके, जबकि काइल जैमिसन, जकारी फोक्स, जेडन लोनोक्स और माइकल ब्रेसवेल को एक-एक सफलता मिली।
विज्ञापन
विज्ञापन
KL Rahul Performance Analysis: Two Fifties and a Century in Last Four ODIs, Most Runs Scored in Final 10 Overs
केएल राहुल - फोटो : BCCI
वनडे करियर का आठवां शतक लगाया
राहुल ने ऐसे समय मोर्चा संभाला जब भारतीय पारी लड़खड़ा गई थी। राहुल ने पहले रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर 73 रनों की साझेदारी की और फिर अपनी रन गति को तेज किया। राहुल ने इस दौरान 87 गेंदों पर अपने वनडे करियर का आठवां शतक लगाया। राहुल का न्यूजीलैंड के खिलाफ यह दूसरा शतक है। वहीं पांचवें या इससे निचले स्थान पर बल्लेबाजी करते हुए राहुल ने तीसरी बार शतक लगाया। इसके अलावा विकेटकीपर के तौर पर भी उनका तीसरा शतक है। 
KL Rahul Performance Analysis: Two Fifties and a Century in Last Four ODIs, Most Runs Scored in Final 10 Overs
केएल राहुल - फोटो : BCCI
पिछली चार में से तीन पारियों में नाबाद लौटे राहुल
राहुल पिछली चार वनडे पारियों में से तीन बार नाबाद लौटे हैं। उनकी पिछली चार वनडे पारियों की बात करें तो उन्होंने 60, 66*, 29* और 112* रन बनाए हैं। वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ राहुल के रिकॉर्ड की बात करें तो 10 पारियों में उन्होंने 93.8 के औसत और 111.13 के स्ट्राइक रेट से 469 रन बनाए हैं। कीवियों के खिलाफ राहुल ने वनडे में दो शतक और एक अर्धशतक लगाया है। 
विज्ञापन
KL Rahul Performance Analysis: Two Fifties and a Century in Last Four ODIs, Most Runs Scored in Final 10 Overs
केएल राहुल - फोटो : PTI
2025 से 41-50 ओवरों के बीच बनाए हैं सर्वाधिक रन
राहुल ने 2025 से वनडे में 41-50 ओवरों के बीच सर्वाधिक रन बनाए हैं। पूर्णकालिक टीमों में राहुल इस दौरान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। राहुल ने इन ओवरों के बीच 2025 से 283 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 140.09 का रहा है। दूसरे स्थान पर ग्लेन फिलिप्स हैं जिन्होंने 41-50 ओवरों के बीच 244 रन बनाए हैं।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed