{"_id":"69668f636ebbbad4f5012c2e","slug":"crime-news-in-district-pilibhit-news-c-121-1-lkh1003-151801-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pilibhit News: जिपं अध्यक्ष और उनके पति पर राइस मिल पर अवैध कब्जे की कोशिश का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pilibhit News: जिपं अध्यक्ष और उनके पति पर राइस मिल पर अवैध कब्जे की कोशिश का आरोप
संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत
Updated Wed, 14 Jan 2026 12:00 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पूरनपुर। पूरनपुर के अशोक कॉलोनी में रहने वाले राइस मिलर भीमसेन अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर जिला पंचायत अध्यक्ष, उनके पति और ससुर पर राइस मिल पर अवैध कब्जा करने का प्रयास और धमकाने का आरोप लगाया है। मामला राइस मिल की खरीद-फरोख्त से जुड़ा है। जिला पंचायत अध्यक्ष के पति ने आरोपों को निराधार बताया और राइस मिलर की शिकायत पुलिस व मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर करने की बात कही है।
मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में राइस मिलर भीमसेन अग्रवाल ने बताया कि उनकी शिरडी राइस मिल पूरनपुर में बंडा मार्ग पर है। मिल पर पंजाब नेशनल बैंक का लोन है। जिला पंचायत अध्यक्ष दलजीत कौर, उनके पति भाजपा नेता गुरभाग सिंह व उनके ससुर से मिल का सौदा छह करोड़ रुपये में तय किया था। इसका एग्रीमेंट पूरनपुर तहसील में हुआ था। 11 माह में रुपये देने को कहा था। आरोप है कि उन्होंने बैंक खाते में दो करोड़ 48 लाख रुपये जमा किए और एग्रीमेंट कागजों में हेरफेर कर उसे 12 महीने का कर दिया। तय समय बीतने के बाद भी बैंक का बकाया, बिजली बिल व अन्य शुल्क जमा नहीं किया। उसे आए दिन धमकी दे रहे हैं। राइस मिल पर अवैध कब्जा करना चाहते हैं।
आरोप निराधार, हमने भी कर रखी है शिकायत : गुरभाग सिंह
जिला पंचायत अध्यक्ष के पति भाजपा नेता गुरभाग सिंह का कहना है कि सभी आरोप निराधार हैं। राइस मिलर से कोई लेनदेन बाकी नहीं है। व्यापारी के लोन खाते में रुपये जमा कर दिए हैं। एग्रीमेंट हुआ था। अब राइस मिलर मुकर रहा है। इसको लेकर पुलिस और मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की है।
Trending Videos
मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में राइस मिलर भीमसेन अग्रवाल ने बताया कि उनकी शिरडी राइस मिल पूरनपुर में बंडा मार्ग पर है। मिल पर पंजाब नेशनल बैंक का लोन है। जिला पंचायत अध्यक्ष दलजीत कौर, उनके पति भाजपा नेता गुरभाग सिंह व उनके ससुर से मिल का सौदा छह करोड़ रुपये में तय किया था। इसका एग्रीमेंट पूरनपुर तहसील में हुआ था। 11 माह में रुपये देने को कहा था। आरोप है कि उन्होंने बैंक खाते में दो करोड़ 48 लाख रुपये जमा किए और एग्रीमेंट कागजों में हेरफेर कर उसे 12 महीने का कर दिया। तय समय बीतने के बाद भी बैंक का बकाया, बिजली बिल व अन्य शुल्क जमा नहीं किया। उसे आए दिन धमकी दे रहे हैं। राइस मिल पर अवैध कब्जा करना चाहते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोप निराधार, हमने भी कर रखी है शिकायत : गुरभाग सिंह
जिला पंचायत अध्यक्ष के पति भाजपा नेता गुरभाग सिंह का कहना है कि सभी आरोप निराधार हैं। राइस मिलर से कोई लेनदेन बाकी नहीं है। व्यापारी के लोन खाते में रुपये जमा कर दिए हैं। एग्रीमेंट हुआ था। अब राइस मिलर मुकर रहा है। इसको लेकर पुलिस और मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की है।