DRDO Recruitment 2026: डीआरडीओ में निकलीं इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल सहित कई नौकरियां, वॉक-इन इंटरव्यू से होगा चयन
DRDO Vacancy 2026: डीआरडीओ ने इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल और अन्य इंजीनियरिंग विषयों में जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए वॉक-इन इंटरव्यू आयोजित करने की घोषणा की है। योग्य उम्मीदवार इस अवसर का लाभ लेकर सीधे इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।
विस्तार
DRDO Recruitment 2026: रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के तहत सेंटर फॉर एयरबोर्न सिस्टम्स (CABS), बेंगलुरु ने युवा शोधकर्ताओं के लिए भर्ती निकाली है। संस्थान ने विभिन्न इंजीनियरिंग विषयों में 10 जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) पदों के लिए भारतीय नागरिकों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। बीई/बीटेक के साथ वैध GATE स्कोर वाले या एमई/एमटेक डिग्रीधारी उम्मीदवार 25 और 26 फरवरी, 2026 को आयोजित वॉक-इन इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में प्रथम श्रेणी में बीई./बीटेक डिग्री होनी चाहिए और वैध GATE स्कोर आवश्यक है। केवल GATE 2024 और 2025 के स्कोर स्वीकार्य होंगे। इसके अलावा, उम्मीदवार ने स्नातक और स्नातकोत्तर दोनों स्तरों पर संबंधित विषय में प्रथम श्रेणी में एमई./एमटेक की डिग्री भी पूरी की हो सकती है।
आयु सीमा की बात करें, तो 31 दिसंबर 2025 तक उम्मीदवार की आयु 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु में आरक्षित वर्गों के लिए छूट लागू है - अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लिए 5 वर्ष और अन्य पिछड़ा वर्ग (अनिवार्य जनसंचारी) के लिए 3 वर्ष। उम्मीदवार भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है।
कैसे होगा चयन?
इस भर्ती में चयन बेंगलुरु स्थित सीएबीएस में आयोजित वॉक-इन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इंटरव्यू वाले दिन उम्मीदवारों के आवेदन पत्र और सभी जरूरी दस्तावेजों की पहले जांच (वेरिफिकेशन) की जाएगी। इसके बाद पात्र और शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।
साक्षात्कार के बाद उम्मीदवारों की योग्यता के आधार पर एक पैनल तैयार किया जाएगा, जो वर्तमान और भविष्य में आने वाली रिक्तियों के लिए उपयोग में लाया जाएगा। यह पैनल एक वर्ष तक वैध रहेगा।
कब होगा वॉक-इन इंटरव्यू
सीएबीएस, डीआरडीओ, बेंगलुरु में वॉक-इन इंटरव्यू इस प्रकार होगा: 25 फरवरी 2026 को ईसीई और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के लिए और 26 फरवरी 2026 को वैमानिकी, मैकेनिकल और कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के लिए। इंटरव्यू का स्थान है सेंटर फॉर एयरबोर्न सिस्टम्स (CABS), रक्षा मंत्रालय, बेलूर, येमलूर पोस्ट ऑफिस, बेंगलुरु-560037। उम्मीदवार सुबह 08:45 बजे रिपोर्ट करेंगे और आवेदन सिर्फ 09:00 से 10:00 बजे तक ही स्वीकार किए जाएंगे।