खुदकुशी की अनसुलझी कहानी: गुरुग्राम में युवक ने क्यों चुनी मौत? मोबाइल में मिले युवती के वीडियो... होगी पूछताछ
मृतक विशाल मारुति कंपनी में कार्यरत था और सेक्टर-22 स्थित एक पीजी में रहता था। कमरे में रहने वाले एक अन्य युवक ने उसे फंदे पर लटका देखा और पीजी मालिक को सूचित किया। विस्तार से पढ़ें पूरी खबर-
विस्तार
पालम विहार क्षेत्र में एक युवक ने प्रेम प्रसंग के चलते 13 जनवरी की दोपहर को फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पहुंची और एफएसएल व फिंगरप्रिंट विशेषज्ञों की टीम से घटनास्थल का निरीक्षण कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी पहुंचाया।
मृतक की पहचान इटावा (उत्तर प्रदेश) के लुहन्ना गांव निवासी विशाल (25) के रूप में हुई है। वह पिछले तीन माह से मारुति कंपनी में नौकरी करता था और सेक्टर-22 स्थित एक पीजी में रहता था। मंगलवार की दोहपर करीब 3.30 बजे कमरे में रहने वाला एक अन्य युवक आया तो उसने विशाल को फंदे पर लटका हुआ देखा। उस युवक ने पीजी मालिक को जानकारी दी। पीजी मालिक ने डायल 112 पर कॉल करके पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी।
कमरे से नहीं मिला कोई सुसाइड नोट
युवक द्वारा आत्महत्या की सूचना मिलने पर पालम विहार थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को निरीक्षण के दौरान कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। पुलिस ने मृतक विशाल के परिवार वालों को सूचना देकर गुरुग्राम बुलाया। पुलिस ने मृतक विशाल का मोबाइल कब्जे में लेकर जांच की तो पता चला कि वह किसी लड़की से बातचीत करता था।
दीवाली पर घर आया था विशाल
मोबाइल में कॉल रिकॉर्ड, व्हाट्सएप पर मैसेज व वीडियो कॉल से एक लड़की से संपर्क में रहने के साक्ष्य मिले हैं। वहीं, मृतक विशाल के भाई अवनीश ने बताया कि उसका भाई दीवाली पर घर गया था। किसी परेशानी संबंधित कोई भी बात विशाल ने घर वालों को नहीं बताई थी।
मोबाइल में एक लड़की से बातचीत के मिले सबूत
जांच अधिकारी सहायक उपनिरीक्षक विनोद ने बताया कि बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। मोबाइल में एक लड़की से बातचीत करने, वीडियो कॉल करने के अलावा उसके वीडियो व फोटो भी मिले हैं। मामले की जांच में संबंधित युवती से भी पूछताछ जाएगी, तभी आत्महत्या के सही कारणों का पता चल सकेगा।