Hindi News
›
Video
›
Delhi NCR
›
Gurugram News
›
Six accused arrested in connection with case of performing stunts while sitting on roof of Scorpio car
{"_id":"696777869eb64d50150da521","slug":"video-six-accused-arrested-in-connection-with-case-of-performing-stunts-while-sitting-on-roof-of-scorpio-car-2026-01-14","type":"video","status":"publish","title_hn":"नहीं थम रहा रील वालों का चलन: गुरुग्राम में स्कॉर्पियो की छत पर बैठकर स्टंट, पुलिस ने छह आरोपियों को पकड़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नहीं थम रहा रील वालों का चलन: गुरुग्राम में स्कॉर्पियो की छत पर बैठकर स्टंट, पुलिस ने छह आरोपियों को पकड़ा
शराब के नशे में चलती स्कॉर्पियो गाड़ी की छत पर बैठकर स्टंट करने मामले में कार्रवाई करते हुए खेड़कीदौला थाने की पुलिस ने 13 जनवरी को छह आरोपी गिरफ्तार किए। पुलिस ने जिस स्कॉर्पियो की छत पर बैठकर स्टंट किया था, वह गाड़ी भी आरोपियों से बरामद की गई है। युवकों ने कान पकड़कर स्कॉर्पियो गाड़ी पर स्टंट करते हुए यातायात नियम तोड़ने पर माफी भी मांगी। युवकों की पहचान भिवानी (हरियाणा) के अलखपुरा गांव निवासी शौकीन (33), मनीष (32), लोकेश (24), सुभाष (39) व विकास (29) और हिसार (हरियाणा) के सुलखानी गांव निवासी सलीम (35) के रूप में हुई है। आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि आरोपी शौकीन दौलताबाद में बिल्डिंग मटेरियल का काम करता है और अन्य आरोपी युवक भी बिल्डिंग मटेरियल का काम करते है। उन्होंने बताया कि आरोपी लोकेश का दिल्ली के वजीरपुर में बिल्डिंग मटेरियल का काम है। वजीरपुर में युवकों ने पार्टी की थी और शौकीन की गाड़ी से दौलताबाद स्थित उसके कार्यालय पर जा रहे थे। इसी दौरान उन्होंने एक्सप्रेसवे पर स्कॉर्पियो गाड़ी की छत पर स्टंट किए थे। बता दें कि गुरुग्राम के सेक्टर-85 रोड पर स्कॉर्पियो गाड़ी की छत पर बैठकर स्टंट करने का वीडियो वायरल होने पर खेड़कीदौला थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छह आरोपी गिरफ्तार किए हैं। पुलिस प्रवक्ता अशोक कुमार ने बताया कि स्कॉर्पियो गाड़ी छत पर स्टंट करने के मामले में गिरफ्तार सभी छह आरोपियों को जांच में शामिल करके जमानत पर छोड़ दिया है। खेड़कीदौला थाना की पुलिस इस मामले में आगामी कर रही है। सड़कों पर स्टंटबाजी करते हुए यातायात नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ भविष्य में भी कार्रवाई जा रहेगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।