बागेश्वर धाम के आचार्य पंडित धीरेंद्र शास्त्री की आगामी 23, 24 और 25 जनवरी को रामगंजमंडी के रीको औद्योगिक क्षेत्र स्थित फतेहपुर में आयोजित होने वाली श्रीराम कथा एवं गौ माता महोत्सव की तैयारियों को लेकर शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर की अध्यक्षता में अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक कोटा ग्रामीण सुजीत शंकर सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में मंत्री मदन दिलावर ने विभागवार तैयारियों की विस्तार से समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आचार्य पंडित धीरेंद्र शास्त्री को विशेष श्रेणी की निजी सुरक्षा प्राप्त है, इसलिए उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कथा स्थल और उनके आवास की सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चाक-चौबंद की जाए। किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।
मंत्री ने निर्देश दिए कि कथा पंडाल, पार्किंग स्थल और आसपास के क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसके साथ ही पूरे परिसर की निगरानी ड्रोन कैमरों से की जाएगी। कथा स्थल पर एक अस्थायी पुलिस थाना भी स्थापित किया जाएगा। सुरक्षा व्यवस्था के लिए करीब 500 पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी।
ये भी पढ़ें- Rajasthan: भरतपुर में बिजली का कहर, हाईटेंशन लाइन गिरने से 20 घायल, गांव में अफरा-तफरी और दहशत
बैठक में उपस्थित राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक संदीप अग्रवाल ने बताया कि कथा में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए क्षेत्र से गुजरने वाले 8 लेन मार्ग और राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर चार दिनों तक यातायात डायवर्ट किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 22 जनवरी से 25 जनवरी दोपहर तक 8 लेन मार्ग पर चलने वाले सभी भारी वाहन नीमथुर से झालावाड़ वाया बारां होते हुए कोटा की ओर भेजे जाएंगे। वहीं, राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 52 पर कोटा की ओर से आने वाले वाहनों को कोटा से बारां होते हुए झालावाड़ मार्ग से डायवर्ट किया जाएगा।
परियोजना निदेशक संदीप अग्रवाल ने यह भी जानकारी दी कि झालावाड़ और कोटा दोनों दिशाओं से राष्ट्रीय राजमार्गों पर अस्थायी संकेतक (साइन बोर्ड) लगाए जाएंगे, ताकि बाहर से आने वाले श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के सीधे कथा स्थल तक पहुंच सकें।