{"_id":"6966830f9aa65affd9069948","slug":"video-ganga-snan-on-makar-sankranti-will-be-held-at-anand-and-namami-gange-ghats-2026-01-13","type":"video","status":"publish","title_hn":"आनंद और नमामि गंगे घाट पर होगा मकर संक्रांति पर्व पर गंगा स्नान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
आनंद और नमामि गंगे घाट पर होगा मकर संक्रांति पर्व पर गंगा स्नान
मकर संक्रांति पर गंगा स्नान पर्व 14 जनवरी को है। गंगा नदी में तेजी से हो रहे कटान को देखते हुए मिश्रा कॉलोनी और बालू घाट पर गंगा स्नान प्रतिबंधित कर दिया गया है। सोमवार को गंगाघाट नगर पालिका के ईओ व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने घाटों का निरीक्षण किया। इसके बाद निर्णय लिया गया है कि नमामि गंगे घाट और आनंद घाट पर ही श्रद्धालु गंगा स्नान कर सकेंगे।
नगर पालिका के ईओ मुकेश कुमार मिश्रा, गंगाघाट कोतवाल प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह और पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि संदीप पांडेय ने सोमवार को संयुक्त रूप से घाटों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि मिश्रा काॅलोनी से रेलवे पुल के नीचे तक के क्षेत्र में तेजी से हो रहे कटान के कारण घाट स्नान के लिए असुरक्षित हो गए हैं। कई स्थानों पर पानी की गहराई आठ से 10 फीट तक है। श्रद्धालु नगर के सीताराम मोहल्ला स्थित आनंद घाट और नमामि गंगे घाट पर ही गंगा स्नान करेंगे। ईओ मुकेश मिश्रा ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। प्रतिबंधित घाटों के क्षेत्र में बैरिकेडिंग की जाएगी, ताकि लोग वहां न पहुंच सकें।
उन्होंने बताया कि गंगा स्नान पर्व के दिन सुरक्षा को देखते हुए घाटों पर गोताखोर, नाव, नाविक, मोबाइल टॉयलेट, कपड़े बदलने के स्थान आदि की व्यवस्था की जाएगी। कोतवाली प्रभारी ने कहा कि रेलवे स्टेशन से आने वाले श्रद्धालुओं को आनंद घाट की ओर मोड़ने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि संदीप पांडेय ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे सुरक्षा के लिए बनाए गए नियमों का पालन करें और निर्धारित घाटों पर ही स्नान करें। निरीक्षण के दौरान पालिका के अवर अभियंता घनश्याम मौर्य व स्वच्छ भारत मिशन के नगरीय प्रभारी अनूप शुक्ला भी मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।