Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Mahendragarh/Narnaul News
›
Due to non-interlocking work at Ateli, Mirzapur Bachhod, and Narnaul stations, four trains will remain cancelled from January 18th.
{"_id":"696705630691c85f0a040b2a","slug":"video-due-to-non-interlocking-work-at-ateli-mirzapur-bachhod-and-narnaul-stations-four-trains-will-remain-cancelled-from-january-18th-2026-01-14","type":"video","status":"publish","title_hn":"अटेली, मिर्जापुर बाछोद व नारनौल स्टेशनों पर नॉन इंटर लॉकिंग कार्य के चलते 18 जनवरी से चार ट्रेन रहेगी रद्द","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अटेली, मिर्जापुर बाछोद व नारनौल स्टेशनों पर नॉन इंटर लॉकिंग कार्य के चलते 18 जनवरी से चार ट्रेन रहेगी रद्द
फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी रेलखंड के मध्य अटेली, मिर्जापुर बाछौद व नारनौल स्टेशनों पर दोहरीकरण कार्य के कारण नॉन-इंटर लॉकिंग कार्य किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 19621 फुलेरा-रेवाड़ी एक्सप्रेस रेलसेवा 18 जनवरी से 15 फरवरी तक (29 ट्रिप) रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 19618, रेवाड़ी-मदार एक्सप्रेस रेलसेवा 18 जनवरी से 15 फरवरी तक (29 ट्रिप) रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 09733 जयपुर-भिवानी और गाड़ी संख्या 09734, भिवानी-जयपुर स्पेशल रेलसेवा 18 जनवरी से 31 जनवरी तक (14 ट्रिप) रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 09637 रेवाड़ी-रींगस और गाड़ी संख्या 09638 रींगस-रेवाड़ी स्पेशल 18, 23 से 26, 29 व 31 जनवरी को (07 ट्रिप) रद्द रहेगी।
इस दौरान कुछ ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है, जिसमें गाड़ी संख्या 19604 गोड्डा-दौराई रेलसेवा जो 20, 27, तीन फरवरी व दस फरवरी को (04 ट्रिप) गोड्डा से प्रस्थान करेगी वह अपने निर्धारित मार्ग रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-अलवर-जयपुर-फुलेरा होकर संचालित होगी। वहीं परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा अलवर, बांदीकुई, गांधीनगर जयपुर एवं जयपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
गाड़ी संख्या 14087 दिल्ली-जैसलमेर रेलसेवा जो 18 जनवरी से 15 फरवरी तक (29 ट्रिप) दिल्ली से प्रस्थान करेगी। वह अपने निर्धारित मार्ग रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-अलवर-जयपुर-फुलेरा होकर संचालित होगी तथा परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा अलवर, बांदीकुई, गांधीनगर जयपुर एवं जयपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
गाड़ी संख्या 22452 चंडीगढ़-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा जो 18, 21, 25, 28, एक फरवरी, चार फरवरी, आठ फरवरी, 11 फरवरी व 15 फरवरी को (09 ट्रिप) चंडीगढ़ से प्रस्थान करेगी। वह अपने निर्धारित मार्ग रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-अलवर-जयपुर-फुलेरा होकर संचालित होगी तथा परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा अलवर, बांदीकुई, गांधीनगर जयपुर व जयपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।