Hindi News
›
Video
›
Chhattisgarh
›
Farmers in Kondagaon express their anger blocking National Highway 30 in Baniagaon
{"_id":"69677a537e14885d6e080c4a","slug":"video-farmers-in-kondagaon-express-their-anger-blocking-national-highway-30-in-baniagaon-2026-01-14","type":"video","status":"publish","title_hn":"कोंडागाव में किसानों का आक्रोश, बनियागांव में नेशनल हाईवे-30 पर चक्का जाम, प्रशासन की पहल से बहाल हुआ यातायात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कोंडागाव में किसानों का आक्रोश, बनियागांव में नेशनल हाईवे-30 पर चक्का जाम, प्रशासन की पहल से बहाल हुआ यातायात
कोंडागांव में धान संग्रहण केंद्रों से नियमित रूप से धान का उठाव नहीं होने के कारण कोंडागांव जिले में खरीदी व्यवस्था चरमरा गई है। लगातार बन रही अव्यवस्था और धान बेचने में आ रही दिक्कतों से नाराज किसानों का गुस्सा बुधवार सुबह सड़कों पर फूट पड़ा। बनियागांव के पास नेशनल हाईवे-30 पर किसानों ने चक्का जाम कर दिया, जिससे दोनों ओर यातायात पूरी तरह ठप हो गया और यात्री बसों सहित सैकड़ों वाहन जाम में फंस गए। किसानों ने धान से लदे ट्रैक्टरों को सड़क के बीच खड़ा कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। जाम की वजह से स्कूल बसें, एंबुलेंस और मालवाहक वाहन भी प्रभावित हुए, जिससे आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। मौके पर मौजूद किसानों का कहना था कि धान खरीदी केंद्रों में न तो समय पर टोकन मिल रहा है और न ही धान का उठाव हो पा रहा है, जिससे वे कई दिनों से परेशान हैं।
चक्का जाम की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया। एडिशनल एसपी कौशलेंद्र देव पटेल, तहसीलदार मनोज रावटे और थाना प्रभारी टामेश्वर चौहान भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। प्रशासनिक अधिकारियों ने किसानों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं और समाधान का भरोसा दिलाया।
प्रदर्शन के दौरान किसान परेश कोर्राम ने बताया कि टोकन काटने की प्रक्रिया जटिल होने के कारण कई किसानों का धान अब तक नहीं बिक पाया है। वहीं किसान सियाराम सोढ़ी ने आरोप लगाया कि 100 से अधिक किसानों के टोकन अब तक नहीं कट सके हैं, जिससे खरीदी पूरी तरह प्रभावित हो रही है। इधर, बनियागांव के कांग्रेसी नेता नंदू दीवान ने धान खरीदी व्यवस्था को लेकर भाजपा की साय सरकार पर गंभीर आरोप लगाए और इसे किसानों के साथ अन्याय बताया।
तहसीलदार मनोज रावटे ने बताया कि किसानों की मांगों को ध्यान में रखते हुए तत्काल व्यवस्थाएं दुरुस्त कराई गईं। प्रशासन के आश्वासन के बाद किसानों ने चक्का जाम समाप्त किया, जिसके पश्चात नेशनल हाईवे-30 पर यातायात बहाल हो सका। हालांकि, किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि व्यवस्था में शीघ्र सुधार नहीं हुआ तो वे फिर आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।