{"_id":"6967604595a208cb0a02df48","slug":"a-case-of-fraud-involving-rs-14-50-lakh-has-been-registered-for-promising-jobs-at-raipur-aiims-in-durg-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"दुर्ग: रायपुर एम्स में नौकरी दिलाने के नाम पर 14.50 लाख की धोखाधड़ी, मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दुर्ग: रायपुर एम्स में नौकरी दिलाने के नाम पर 14.50 लाख की धोखाधड़ी, मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में पुलिस
अमर उजाला नेटवर्क, दुर्ग
Published by: Digvijay Singh
Updated Wed, 14 Jan 2026 04:27 PM IST
विज्ञापन
सार
रायपुर एम्स में स्टाफ नर्स की नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक युवक से 14 लाख 50 हजार रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित के कॉलेज मित्र पर नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों रुपये ठगने का आरोप है।
नौकरी के नाम पर ठगी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
रायपुर एम्स में स्टाफ नर्स की नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक युवक से 14 लाख 50 हजार रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित के कॉलेज मित्र पर नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों रुपये ठगने का आरोप है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
Trending Videos
धोखाधड़ी का तरीका और जाल
पीड़ित युवक ने वैशाली नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार, आरोपी अभिषेक जायसवाल, जो पीड़ित का कॉलेज का मित्र है, ने रायपुर एम्स में स्टाफ नर्स के पद पर सीधी भर्ती का लालच दिया। आरोपी ने दावा किया कि उसके बड़े अधिकारियों और प्रभावशाली लोगों से गहरी पहचान है, जिसके चलते वह आसानी से नौकरी लगवा सकता है। उसने पीड़ित को आश्वस्त किया कि कुछ ही दिनों में ज्वाइनिंग लेटर मिल जाएगा और नौकरी न लगने पर पूरी रकम वापस कर दी जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
मजबूरी का फायदा उठाया
आरोपी ने पीड़ित की मजबूरी का फायदा उठाया। पीड़ित के पिता के निधन के बाद घर की जिम्मेदारी उसी पर थी, इसलिए उसे एक स्थायी सरकारी नौकरी की सख्त आवश्यकता थी। इसी मजबूरी और आरोपी पर भरोसे के कारण उसने लाखों रुपये देने का फैसला किया। 1 सितंबर 2021 से 16 अक्टूबर 2022 के बीच, आरोपी ने अलग-अलग माध्यमों से पीड़ित से कुल 14 लाख 50 हजार रुपये वसूल लिए।
पुलिस की कार्रवाई
जब पीड़ित ने बार-बार अपने पैसे वापस मांगे, तो आरोपी उसे लगातार गुमराह करता रहा। आखिरकार, पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ वैशाली नगर थाने में धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है और उसकी तलाश में जुट गई है। इस घटना ने नौकरी दिलाने के नाम पर होने वाली धोखाधड़ी की प्रवृत्ति को उजागर किया है।