{"_id":"696468f110f17f9fef04f02e","slug":"a-motorcycle-collided-with-a-parked-truck-on-the-roadside-in-durg-resulting-in-the-death-of-two-people-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"छत्तीसगढ़: दुर्ग में भीषण हादसा, सड़क किनारे खड़े हाईवा से टकराई बाइक, मां-बेटे की मौत, पिता की हालत गंभीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
छत्तीसगढ़: दुर्ग में भीषण हादसा, सड़क किनारे खड़े हाईवा से टकराई बाइक, मां-बेटे की मौत, पिता की हालत गंभीर
अमर उजाला नेटवर्क, दुर्ग
Published by: विजय पुंडीर
Updated Mon, 12 Jan 2026 08:53 AM IST
विज्ञापन
Durg News
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
दुर्ग जिले के नंदिनी थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क दुर्घटना में मां और बेटे की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि परिवार के दो अन्य सदस्य घायल हो गए। यह हादसा तब हुआ जब एक तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे खड़े हाईवा ट्रक से जा टकराई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मां और बेटे को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हाईवा ट्रक के चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, नंदिनी थाना क्षेत्र के पथरिया चौक के पास एक हाईवा ट्रक सड़क किनारे खड़ा था। इसी दौरान, पुणे से अपने पैतृक गांव जामगांव, बेमेतरा लौट रहा एक परिवार बाइक पर सवार होकर वहां से गुजर रहा था। अचानक, मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर खड़े हाईवा ट्रक से पीछे से जा टकराई। इस टक्कर में मोटरसाइकिल पर सवार परिवार के चार सदस्यों में से तीन घायल हो गए। घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां मालती साहू (35) और उनके बेटे राजेंद्र साहू (22) को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, बाइक चला रहे राजेंद्र के पिता राजू साहू (40) गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज जारी है। यह परिवार मूल रूप से बेमेतरा जिले के जामगांव का रहने वाला है और पुणे में मजदूरी का काम करता था। वे 9 जनवरी की शाम पुणे से अपने गांव के लिए निकले थे। पुलिस ने हाईवा ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन खड़ा करने और दुर्घटना का मामला दर्ज कर लिया है और घटना की गहनता से जांच कर रही है।