{"_id":"695f4b3424608358260285d1","slug":"elderly-died-and-salon-operator-injured-in-two-separate-stabbings-case-in-durg-2026-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Durg News: चाकूबाजी की दो वारदातों से सनसनी...बुजुर्ग की हत्या, सैलून संचालक घायल; आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Durg News: चाकूबाजी की दो वारदातों से सनसनी...बुजुर्ग की हत्या, सैलून संचालक घायल; आरोपी गिरफ्तार
अमर उजाला नेटवर्क, दुर्ग
Published by: राहुल तिवारी
Updated Thu, 08 Jan 2026 11:45 AM IST
विज्ञापन
सार
भिलाई शहर में मामूली कहासुनी के चलते हुई चाकूबाजी की दो अलग-अलग घटनाओं ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। पहली घटना में, यातायात नियम समझाने पर एक बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई, जबकि दूसरी घटना में, बाल काटने को लेकर हुए विवाद में एक सैलून संचालक पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
गिरफ्तार आरोपी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भिलाई शहर में मामूली कहासुनी के चलते हुई चाकूबाजी की दो अलग-अलग घटनाओं ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। पहली घटना में, यातायात नियम समझाने पर एक बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई, जबकि दूसरी घटना में, बाल काटने को लेकर हुए विवाद में एक सैलून संचालक पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने दोनों मामलों में त्वरित कार्रवाई करते हुए कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक नाबालिग नाबलिग को निरुद्ध किया है।गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया गया है।
Trending Videos
छावनी थाना क्षेत्र में हुई पहली घटना में, यातायात के नियम समझाने पर एक बुजुर्ग को आरोपी ने आवेश में आकर इतनी बेरहमी से पीटा कि उसकी मौत हो गई। यह घटना तब हुई जब बुजुर्ग विक्रम राय (66 वर्ष) अपने साथी सुनील राय के साथ एक ही बाइक पर लिंक रोड कैंप-दो से गुजर रहे थे। इसी दौरान एक अन्य युवक तेज गति से बाइक चला रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
विक्रम राय ने युवक को वाहन ठीक से चलाने की हिदायत दी। इस पर आरोपी आग-बबूला हो गया और उसने बुजुर्ग का रास्ता रोककर हाथ-मुक्कों से जमकर पिटाई कर दी। बीच-बचाव करने आए सुनील राय को भी आरोपी ने पीटा। इस हिंसक झड़प में विक्रम राय की मौत हो गई, जबकि सुनील राय को चेहरे पर गंभीर चोटें आईं। घायल विक्रम राय को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी सुकांत उर्फ चिरागन सोनकर को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है।
छावनी थाना क्षेत्र की दूसरी घटना ने भी लोगों को सकते में डाल दिया है। बाल काटने को लेकर हुए विवाद में एक नाबालिग सहित तीन आरोपियों ने एक सैलून संचालक पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या का प्रयास किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त चाकू और एक मोटरसाइकिल भी जब्त की है। जानकारी के अनुसार, चार जनवरी को राजेश कुमार सेन ने 18 नंबर रोड पटेल डेयरी के पास 'क्लासिक कट्स' नाम से अपना सैलून संचालित करते हैं।
रात करीब 9:30 बजे दुकान बंद कर वे अपने बेटे के साथ घर लौट रहे थे। तभी गली में एक अज्ञात व्यक्ति, जिसने मुंह पर गमछा बांध रखा था, ने उनके बेटे पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। पीठ में चाकू लगने से राजेश का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे मोहल्लेवासियों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी बाल कटाने के लिए ही 'क्लासिक कट्स' सैलून गया था। वहां उसने सैलून संचालक के बेटे को बाल काटने के लिए कहा, लेकिन वह किसी अन्य ग्राहक का बाल काट रहा था। इस बात को लेकर आरोपी और सैलून संचालक के बीच कहासुनी और गाली-गलौज हुई।
देर रात, आरोपी ने बदला लेने की योजना बनाई और शेख साहिल, निकेश सेन और एक नाबालिग के साथ मिलकर सैलून संचालक और उसके बेटे पर हमला कर दिया। प्लानिंग के तहत शेख साहिल ने नाबालिग को चाकू दिया, जिसके बाद शेख अपनी एक्टिवा से शास्त्री नगर के पास पहुंचा और पुनाराम पर वार कर उसे घायल कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद शेख और नाबालिग मौके से फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में शेख साहिल, निकेश सेन और नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है।