{"_id":"695a6653325cf32e500425c8","slug":"railway-technician-died-after-being-hit-by-a-train-the-deceased-has-been-identified-as-ajay-kumar-in-durg-2026-01-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"दुर्ग: ट्रेन की चपेट में आने से रेलवे के टेक्नीशियन की मौत, मृतक की पहचान अजय कुमार के रूप में हुई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दुर्ग: ट्रेन की चपेट में आने से रेलवे के टेक्नीशियन की मौत, मृतक की पहचान अजय कुमार के रूप में हुई
अमर उजाला नेटवर्क, दुर्ग
Published by: Digvijay Singh
Updated Sun, 04 Jan 2026 07:08 PM IST
विज्ञापन
सार
दुर्ग में रेलवे स्टेशन में ट्रेन की चपेट में आने से रेलवे के टेक्नीशियन की मौत हो गई। मृतक की पहचान अजय कुमार के रूप में हुई है।
रेलवे के टेक्नीशियन की मौत
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
दुर्ग में रेलवे स्टेशन में ट्रेन की चपेट में आने से रेलवे के टेक्नीशियन की मौत हो गई। मृतक की पहचान अजय कुमार के रूप में हुई है। जो रेलवे में टेक्नीशियन ग्रेड- 1 (ट्रेन लाइटिंग स्टाफ) के पद पर पदस्थ थे। यह हादसा दुर्ग रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 के पास हुई है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार मृतक अजय कुमार सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक की प्रथम पाली में ड्यूटी पर तैनात थे।इसी दौरान रायपुर एंड की ओर से एक खाली मालगाड़ी स्टेशन से होकर गुजर रही थी। अचानक किसी कारणवश अजय कुमार मालगाड़ी की चपेट में आ गए।जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।बहरहाल हादसे की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना की सूचना मिलने पर आरपीएफ और जीआरपी की टीम मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कार्यवाही कर शव को रेल्वे टैक से हटाकर मरचुरी भेज दिया है। वही जीआरपी पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।