{"_id":"6956afbbe6d5c9ca6d0a1764","slug":"massive-fire-broke-out-in-fruit-market-shop-in-cantonment-area-of-bhilai-2026-01-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Durg: भिलाई के छावनी इलाके में फल मंडी की एक दुकान में लगी भीषण आग, जलकर खाक हुई दुकान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Durg: भिलाई के छावनी इलाके में फल मंडी की एक दुकान में लगी भीषण आग, जलकर खाक हुई दुकान
अमर उजाला नेटवर्क, दुर्ग
Published by: आकाश दुबे
Updated Thu, 01 Jan 2026 11:02 PM IST
विज्ञापन
सार
जिला अग्निशमन के सेनानी नागेन्द्र सिंह ने बताया कि आग की सूचना मिलने पर दमकल कर्मियों को तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना किया गया, जहां कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
धू-धूकर जलती दुकान
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भिलाई के छावनी थाना क्षेत्र के पावर हाउस फलमंडी की एक दुकान में भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। जिसके बाद जिला प्रशासन ने दमकल विभाग को सूचित किया। दमकल विभाग ने दो गाड़ियों को मदद से आग पर काबू पाया।
Trending Videos
पावर हाउस फल मंडी स्थित श्री कृष्णा फ्रूट दुकान में गुरुवार को रात अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटें उठती देख आसपास के दुकानदारों और स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ी मौके पर पहुंची। दमकल के कर्मचारियों ने दुकान के ऊपर चढ़कर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना में दुकान में रखे फल, प्लास्टिक के बॉक्स और लकड़ी के फर्नीचर जलकर खाक हो गए। इस घटना से दुकान मालिक को आर्थिक नुकसान हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिला अग्निशमन के सेनानी नागेन्द्र सिंह ने बताया कि आग की सूचना मिलने पर दमकल कर्मियों को तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना किया गया, जहां कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण अभी अज्ञात है। जांच के बाद आग लगने के कारणों की वजह पता चल पाएगी।