{"_id":"695018c6db5d6f34510b4440","slug":"cg-cm-vishnu-deo-sai-and-speaker-raman-singh-participated-in-hanuman-katha-in-bhilai-2025-12-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"CG: 'एक दिन पूरी होगी अखंड भारत की कल्पना'; हनुमंत कथा में शामिल हुए सीएम विष्णुदेव साय और स्पीकर रमन सिंह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
CG: 'एक दिन पूरी होगी अखंड भारत की कल्पना'; हनुमंत कथा में शामिल हुए सीएम विष्णुदेव साय और स्पीकर रमन सिंह
अमर उजाला नेटवर्क, रायपुर
Published by: ललित कुमार सिंह
Updated Sat, 27 Dec 2025 11:05 PM IST
विज्ञापन
सार
सीएम विष्णुदेव साय जयंती स्टेडियम मैदान भिलाई में आयोजित पांच दिवसीय दिव्य हनुमंत कथा समारोह में आज शनिवार सपत्निक सम्मिलित हुए।
हनुमंत कथा में शामिल हुए सीएम विष्णुदेव साय और स्पीकर रमन सिंह
- फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विज्ञापन
विस्तार
सीएम विष्णुदेव साय जयंती स्टेडियम मैदान भिलाई में आयोजित पांच दिवसीय दिव्य हनुमंत कथा समारोह में आज शनिवार सपत्निक सम्मिलित हुए। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि हम सभी के लिए बड़े सौभाग्य की बात है। पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री महाराज का आशीर्वाद छत्तीसगढ़ को हमेशा मिलता रहा है। उन्होंने बताया कि प्रभु श्रीराम ने अपने वनवासकाल का अधिकांश समय छत्तीसगढ़ में बिताए है। छत्तीसगढ़ माता शबरी का भी यह जगह है। इस दौरान उन्होंने भक्त माता ने जूठे भोजन को खिलाई थी।
Trending Videos
मुख्यमंत्री ने श्रीराम लला अयोध्या धाम योजना का उल्लेख करते हुए बताया कि अब तक 38 हजार से अधिक श्रद्धालुओं को अयोध्या धाम में प्रभु श्रीराम के दर्शन करा चुके हैं और लगातार भक्तों को दर्शन करा रहे हैं। मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा दर्शन योजना का जिक्र करते हुए कहा कि विगत 5 वर्षों से बंद यह योजना पुनः प्रारम्भ की गई। अभी तक 5000 बुजुर्ग लाभान्वित हो चुके है। इस योजना के अंतर्गत राज्य के वृद्ध श्रद्धालुओं को देश के 19 प्रमुख तीर्थ स्थलों के दर्शन कराए जा रहे है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं की सशक्तिकरण के लिए महतारी वंदन योजना शुरू कर एक हजार रूपए प्रतिमाह दिया जा रहा है। इस योजना से लगभग 70 लाख महिलाएं लाभान्वित हो रही हैं। उन्होंने बताया कि सारंगढ जिले के ग्राम दानसरा की महिलाओं ने महतारी वंदन योजना की राशि का चंदा करके प्रभु श्री राम मंदिर का निर्माण कर रही हैं।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी ने अखंड भारत की जो कल्पना की है, वह एक दिन जरूर पूरा होगा। देश-दुनिया में जागृति का यह समय आ चुका है और आप सब जिस भाव के साथ शामिल हुए हैं, उससे ऐसा लगता है कि भारत को विश्व गुरू बनाने का समय आ चुका है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सपत्निक आरती में शामिल हुए और उन्होंने प्रदेश की सुख- समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इस दिव्य श्री हनुमंत कथा का आयोजन 25 दिसम्बर से 29 दिसम्बर 2025 तक सेवा समर्पण समिति द्वारा किया जा रहा है।