नए साल के मौके पर बालोद जिले में इको टूरिज्म को नया उड़ान मिली है। प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां सियादेवी के समीप बने जलाशय में अब बम्बू राफ्टिंग की शुरुआत हो चुकी है। यह पहल न केवल स्थानीय रोजगार को बढ़ावा दे रही है, बल्कि बालोद के छिपे प्राकृतिक सौंदर्य को भी दुनिया के सामने ला रही है।
इको टूरिज्म को नई रफ्तार: बालोद में एडवेंचर...मां सियादेवी जलाशय में बम्बू राफ्टिंग; मन को छू लेने वाला एहसास
अमर उजाला नेटवर्क, बालोद
Published by: राहुल तिवारी
Updated Fri, 02 Jan 2026 02:00 PM IST
सार
नए साल पर बालोद जिले के मां सियादेवी जलाशय में शुरू हुई बम्बू राफ्टिंग से इको टूरिज्म को बढ़ावा मिला है। यह पहल स्थानीय युवाओं को रोजगार दे रही है और पर्यावरण अनुकूल पर्यटन के जरिए जिले के प्राकृतिक सौंदर्य को नई पहचान दिला रही है।
विज्ञापन